नई दिल्ली: दिवाली के दो दिन बाद होता है बहन और भाई का दिन यानी भाईदूज का दिन. इस बार यह त्योहार कोरोना काल में आया है और इस मौके पर उत्तरी दिल्ली महापौर श्री जयप्रकाश ने अपने इलाके में भैयादूज के अवसर पर महिलाओं को मेट्रो स्टेशन के बाहर मास्क बाटें. दिल्ली विश्वविद्यालय, इंद्रप्रस्थ कॉलेज, पुल- बंगश व आर के आश्रम मेट्रो स्टेशनों के बाहर महिलाओं को मास्क बाटें और बधाईयां देते हुए कोविड से बचने की सलाह दी.


भाईदूज पर मास्क बाटने को लेकर मेयर का कहना है कि दिल्ली में जिस तरह से कोरोना के रोगियों की संख्या बढ़ रही है, हमे अधिक सावधान रहते हुए ज्यादा से ज्यादा सावधानियां बरतनी होंगी. तभी कोविड जैसी बीमारी से बचने की संभावनाएं अधिक होंगी.


उनका यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के दिए सन्देश दो गज की दूरी, मास्क लगाना है ज़रूरी, जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं, सबसे अधिक कारगर हैं. हमें इन सन्देशों पर कार्य करते हुए इनका अनुसरण कर अपने को और अपने परिवार वालों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता है.


उन्होंने उपस्थित महिलाओं को भैयादूज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे अपने परिवार में जब भैयादूज का टीका करें तब स्वयं तो मास्क लगाएं ही साथ ही भैया के साथ साथ अन्य परिवारजन को मास्क लगाए रखने की सलाह दें.


कोरोना का आंकड़ा दिल्ली में तेज़ी से बढ़ रहा है, जिससे दिल्ली में कोरोना का दोबारा से एक बड़ा संकट पैदा हो गया है. ऐसे में सरकार और प्राशासन के लोग वापस से कोरोना को लेकर हरकत में नज़र आ रहे हैं.