आतंक के खिलाफ देशवासियों का गुस्सा, होलिका दहन में जलाया मसूद अजहर-हाफिज सईद का पुतला
होलिका दहन के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में लोगों ने आतंकी हाफिज सईद और मसूज अजहर का पुतला जलाया.
नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले के बाद से ही देशभर के लोगों में आतंक के खिलाफ गुस्सा भरा हुआ है. यही गुस्सा देखने को मिला होलिका दहन के अवसर पर भी. होलिका दहन में देश के अलग-अलग हिस्सों में आतंकियों के पुतले जलाए गए.
मुंबई के घाटकोपर इलाके मे 25 फूट लंबी आतंकवादी मसूद अजहर का पुतला जलाया गया. जनता सेवा संघ की ओर से हर साल सामाजिक विषयों को लेकर होलिका दहन का आयोजन किया जाता है. पुलवामा हमले के बाद इस हमले का मास्टर माइंड मसूद अजहर के विरोध मे पूरे भारत में गुस्से का माहौल है. होली में उसकी प्रतिमा जलाकार देशवासी उसका विरोध कर रहे हैं.
वहीं मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में भी आतंकी मसूद अजहर का फोटो वाला पुतला जलाया गया. रायसेन के वार्ड 17 हाउसिंग बोर्ड कालोनी के युवाओं ने होलिका दहन के आयोजन में दुनिया में बुराई के प्रतीक आतंकवाद का दहन कर दुनिया से आतंकवाद की मुक्ति का संदेश दिया.
यहां के युवाओं ने पाकिस्तानी आतंकवादी मसूद अजहर का चित्र होलिका के साथ जलाया. इस दौरान आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे भी लगाए गए. शहर के लोगों ने यहां के युवाओं के इस जोश और देश भक्ति के जुनून की जमकर तारीफ की है.
वहीं लोगों का कहना है कि वास्तव में हमारी संस्कृति के मुताबिक होली में हम अपने आसपास की बुराई का भी दहन करते हैं. इसके बाद सभी एक दूसरे को रंग डाल कर एक रंग में रंगे नजर आते हैं. इस लिए इस बार दुनिया मे फैली आतंकवाद की बुराई को खत्म करने के लिए होली में आतंकवाद का दहन किया गया और ईश्वर से कामना की गई कि भारत मे आतंकवाद रूपी बुराई हमेशा के लिए खत्म हो जाये.
ऐसा ही नजारा बिहार के पटना में भी देखने को मिला. पारंपरिक रूप से होली पर होने वाले होलिका दहन के दौरान इस साल बिहार की राजधानी पटना के एक हिस्से के रहवासियों ने मसूद अजहर और मुंबई हमले के सरगना हाफिज सईद के पुतलों को जलाया.
यह भी देखें