US Mass Shooting: अमेरिका में मास शूटिंग का सिलसिला लगातार जारी है. यूएस के टेक्सास में कत्लेआम के बाद अब ओकलाहोमा में भी कई लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. टुल्सा में सेंट फ्रांसिस अस्पताल कैंपस के नजदीक गोलीबारी में हमलावर ने चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बाद में पुलिस ने इस हमलावर को भी मार गिराया. इस गोलीबारी की घटना में कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनमें से कुछ गंभीर बताए जा रहे हैं. 


हमलावर ने लोगों पर चलाई गोलियां
बताया जा रहा है कि हमलावर अचानक अपनी बंदूक लेकर मौके पर पहुंचा और उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं. वहां मौजूद कई लोगों को गोली लगी, जिनमें से चार की मौके पर ही मौत हो गई. बाकी लोगों ने किसी तरह अपनी जान बचाई. कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और इस हमलावर को गोली मार दी गई. पुलिस ने अभी हमलावर की पहचान के बारे में कोई जानकारी जारी नहीं दी है. 


अमेरिका में लगातार गोलीबारी की घटनाएं
बता दें कि अमेरिका में साल 2022 के दौरान अब तक मास शूटिंग की 233 घटनाएं दर्ज की जा चुकी हैं. पिछले दिनों टेक्सास के एक स्कूल में घुसकर हमलावर ने 18 मासूम बच्चों को अपना शिकार बनाया था. वहीं तीन अन्य की इस हमले में मौत हो गई थी. इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद अमेरिका में लगातार बंदूकों को लेकर सख्त कानून की बात कही जा रही है. लेकिन इस बहस के बीच लगातार मास शूटिंग का सिलसिला चल रहा है. राष्ट्रपति बाइडेन खुद इस कानून का जिक्र कर चुके हैं. 


ये भी पढ़ें - 


Texas Shooting: टेक्सास जैसा कत्लेआम पहले भी देख चुके हैं अमेरिका के लोग, पिछले 10 साल में स्कूलों पर हुए ये बड़े हमले


Texas School Shooting: टेक्सास शूटिंग को लेकर राष्ट्रपति बाइडेन का देश के नाम संबोधन, कहा - बंदूकों की लॉबी के खिलाफ कब खड़े होंगे?