तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पताल में बड़ा हादसा, आग लगने से 7 की मौत, कई घायल
Dindigul Fire Accident: मरने वालों में 1 बच्चा और 3 महिलाएं शामिल हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर हैं. इन सभी को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.
Fire Accident at a Private Hospital in Dindigul: तमिलनाडु के डिंडीगुल में गुरुवार रात (12 दिसंबर 2024) एक भीषण हादसा हुआ. यहां के एक निजी अस्पताल में आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हैं. मरने वालों में 1 बच्चा और 3 महिलाएं शामिल हैं. घायलों में तीन की हालत गंभीर हैं. इन सभी को दूसरे अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, यह हादसा गुरुवार रात करीब 10 बजे हुआ. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में लग गई. द हिंदू की एक रिपोर्ट के अनुसार, अस्पताल के अंदर फंसे करीब 100 लोगों को निकालने के लिए कम से कम फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. इसके बाद लोगों को बाहर निकालकर 10 सरकारी एम्बुलेंस और 30 निजी एम्बुलेंस के जरिये इन्हें दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया.
शुरुआती जांच में आग की वजह शॉर्ट सर्किट!
रिपोर्ट के मुताबिक, डिंडीगुल जिले के तिरुचि रोड पर स्थित इस चार मंजिला अस्पताल में सबसे पहले ग्राउंड फ्लोर पर आग लगी. इसके बाद धीरे-धीरे इसने पूरे अस्पताल को अपनी चपेट में ले लिया. शुरुआती जांच में पता चला है कि यह आग रिसेप्शन एरिया में हुए शॉर्ट सर्किट से लगी है.
STORY | Tamil Nadu: Fire engulfs Dindigul hospital, casualties feared
— Press Trust of India (@PTI_News) December 12, 2024
READ: https://t.co/W6qJE6rwZu
VIDEO:
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/QfbGcGBSi6
मौके पर पहुंचे ग्रामीण विकास मंत्री
इस हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण विकास मंत्री आई. पेरियासामी, पूर्व मंत्री डिंडीगुल सी. श्रीनिवासन, डिंडीगुल कलेक्टर एम.एन. पूंगोडी, पुलिस अधीक्षक ए. प्रदीप और पलानी विधायक आई.पी. सेंथिल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्यों का जायजा लिया.
#WATCH | Tamil Nadu: A huge fire broke out at a private hospital in Dindigul, fire fighting operations underway. pic.twitter.com/FnjEG91ca6
— ANI (@ANI) December 12, 2024
मरने वालों की स्पष्ट संख्या डॉक्टरों से पुष्टि के बाद
इस हादसे को लेकर डिंडीगुल की जिला कलेक्टर एमएन पूंगोडी का कहना है कि करीब 10 बजे एक निजी अस्पताल में आग लगी थी. इसकी खबर मिलते ही रेस्क्यू वर्क शुरू किया गया. मरीजों को बचाकर पास के सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. मृतकों की स्पष्ट जानकारी डॉक्टरों से पुष्टि के बाद ही जारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें
10 घंटे की सर्जरी के बाद मरीज के पेट से निकला 9 किलो का ट्यूमर, जानें कैसे यह शरीर में बनता है?