Sahithi Pharma Fire: आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम की फार्मा कंपनी में लगी भीषण आग
Andhra Pradesh News: आंध्र प्रदेश के अच्युतापुरम की सहिति फार्मा कंपनी में भीषण आग लगने की खबर है.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने पुलिस के हवाले से जानकारी दी कि हादसे में चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं. परवड़ा के डीएसपी केवी सत्यनारायण ने बताया कि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि कितने लोगों की मौत हुई है लेकिन चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं.
घायलों के इलाज की हो रही व्यवस्था
अधिकारी ने कहा कि इस बीच घायलों को अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया जा रहा है और उनके इलाज की व्यवस्था अनकापल्ली शहर के एनटीआर सरकारी अस्पताल में की जा रही है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं.
वहीं, इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हुए हैं. हादसे का वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा रहा है कि आग सहिति फार्मा प्राइवेट लिमिटेड की यूनिट 1 में लगी है.
फार्मा कंपनी में लगी आग का वीडियो
VIDEO | Massive fire engulfs Sahithi Pharma Company in Atchutapuram, Andhra Pradesh. Several fire tenders at the spot. pic.twitter.com/qsnjnGaVdH
— Press Trust of India (@PTI_News) June 30, 2023
न्यूज एजेंसी पीटीआई की ओर से साझा किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कंपनी का परिसर धूं-धूं कर जल रहा है. आग की भयंकर लपटें उठ रही है जिससे धुएं का गुबार उठ रहा है. मौके पर अधिकारी और कर्मचारी मौजूद हैं जो पानी से आग बुझाने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र, गुजरात-राजस्थान समेत 23 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट! जानें IMD का नया अपडेट