दिल्ली: कीर्तिनगर में लगी भीषण आग पर काबू पाया गया, करीब 100 झुग्गियां जलकर खाक
दिल्ली के कीर्तिनगर चुनाभट्टी स्लम एरिया में भीषण आग लग गई. इस आग में करीब 100 झुग्गियां जल गयी हैं.
नई दिल्ली: दिल्ली के कीर्तिनगर इलाके की झुग्गियों में बीती रात भयानक आग लग गई. दमकल की 29 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. इस आग में करीब 100 झुग्गियां जल गयी हैं. फिलहाल पुलिस और फायर बिग्रेड मौके पर मौजूद हैं और राहत कार्य जारी है. आधिकारीक रूप से पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
आग में किसी की जान का तो नुकसान अब तक पता नहीं लगा है मगर कई लोगों के घर जल गए जिससे अब वो इस लॉकडाउन में बेघर हो गए हैं. फायर ऑफिसर राजेश के मुताबिक क़रीब 11:15 पर कॉल आई जिसके बाद तुरंत दमकल कि टीम मौक़े पर पहुंची. संकरी गलियों की वजह से परेशानी हो रही थी और गाड़ी नहीं पहुंच पा रही थी. इसके बाद 300 मीटर लम्बा पाइप बिछाया गया और उससे आग पर काबू पाने की कोशिश की गई.
Delhi: A fire broke out at the Chuna Bhatti slum area in Kirti Nagar. 29 fire tenders on the spot. Fire-fighting operations underway. More details awaited. pic.twitter.com/nDfT1lxHTF
— ANI (@ANI) May 21, 2020
बता दें कि जिस जगह पर आग लगी है वह कीर्तिनगर के चुनाभट्टी जेजे क्लस्टर स्लम एरिया है. इस इलाके में ज्यादातर मजदूर रहते हैं.