Ahmedabad Fire: अहमदाबाद में चार मंजिला कॉम्प्लेक्स में लगी भीषण आग, 10 बच्चों समेत 50 लोगों को किया गया रेस्क्यू
Ahmedabad News: आग पर काबू पाने के लिए दमकल के 27 गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल अधिकारी ने बताया कि आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी.
Fire In Ahmedabad: गुजरात की राजधानी अहमदाबाद (Ahmedabad) में स्थित एक चार मंजिला बिल्डिंग में आग (Fire) लगने का मामला सामने आया है. आग लगने की सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल के एक अधिकारी ने बताया कि परिमल गार्डन (Parimal Gardern) के नजदीक देव कॉम्प्लेक्स (Dev Complex) में आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल अधिकारी ने बताया कि कॉम्प्लेक्स के भीतर बच्चों का एक अस्पताल भी है जहां से दस बच्चों समेत कुल 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. आग पर काबू पाने के लिए दमकल के 27 गाड़ियां (Fire Tenders) मौके पर पहुंची. दमकल अधिकारी (Fire Officer) ने बताया कि आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर लगी, जबकि बच्चों का अस्पताल चौथी मंजिल पर है.
दमकल अधिकारी ने बताया कि आग के कारण पूरी बिल्डिंग में धुआं फैल गया था. दमकल अधिकारी ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि आग बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर स्थित एक अकाउंटिंग फर्म के सर्वर रूम में लगी थी. दमकल अधिकारी ने बताया कि जिस समय बिल्डिंग में आग लगी उस समय चौथी मंजिल में स्थित बच्चों के अस्पताल में 13 बच्चों समेत करीब 60-70 लोग अस्पताल में मौजूद थे.
आग लगने का कारण जानने में जुटा दमकल विभाग
दमकल अधिकारी ने बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची दमकलकर्मियों ने दस बच्चों समेत 50 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. उन्होंने बताया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. दमकल की टीम आग वाली जगह की जांच कर रही है, साथ ही आग लगने के पीछे की असल वजह की तलाश करने जुट गई है.
इसे भी पढ़ेंः-
Explainer: महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट हुआ तो कौन साबित कर पाएगा बहुमत, जानिए क्या बन रहे हैं समीकरण?