Tamil Nadu News: तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजधानी चेन्नई (Chennai) में आज सुबह तड़के एक गोदाम (Warehouse) में भीषण आग (Fire) लग गई. जिससे लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. इसी बीच आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग ने 14 गाड़ियों को रवाना कर दिया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां आग पर काबू पाने की लगातार कोशिश जारी रखे हुए हैं.
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार चेन्नई के वनगरम इलाके में गुरुवार सुबह एक तेल कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई. जिस पर काबू पाने के लिए दमकल की 14 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं हैं. पुलिस ने जानकारी दी है कि अभीतक आग की वजह से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
तमिलनाडु पुलिस (Tamil Nadu Police) के अनुसार आग लगने के कारणों का अभी तक कोई भी पता नहीं चल पाया है. पुलिस का कहना है कि आग पर काबू पाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. आग बुझने के बाद ही जांच में आग लगने के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल अभी तक किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.
इसे भी पढ़ेंः
Kabul Blast: काबुल की मस्जिद में नमाज के दौरान धमाका, 21 लोगों की मौत और 60 जख्मी
Bihar Politics: सरकार बनने के बाद पहली बार लालू यादव से मिले सीएम नीतीश कुमार, गुलाब की भेंट