Global Terrorist Abdul Rehman Makki: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) और पाकिस्तानी सरकार पिछले कई महीनों से लगातार अगले साल आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए सुरक्षा का आश्वासन दे रहे हैं और दावा कर रहे हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी को आतंकियों से कोई खतरा नहीं है, लेकिन ABP न्यूज के हाथ लगी Exclusive वीडियो ने पाकिस्तान के इन दावों की पोल खोल दी है.
इस वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि भारत, अमेरिका और संयुक्त का ब्लैक लिस्टेड मोस्ट वांटेड आतंकी अब्दुल रहमान मक्की, जो 26/11 मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड है, लाहौर में खुलेआम घूम रहा है और तकरीरें दे रहा है. खुफिया सूत्रों के अनुसार, मक्की ने लाहौर मंडल के कसूर जिले में पिछले हफ्ते तकरीर दी. दो मिनट चार सेकंड की इस वीडियो में मक्की के काफिले का फूलों से स्वागत होता दिखता है. लश्कर-ए-तैयबा के कई कमांडर उसके साथ मौजूद थे. मंच पर पहुंचकर मक्की ने लगभग दो घंटे तक लोगों को संबोधित किया.
2025 चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रहा पाकिस्तान
सूत्रों के मुताबिक, यह जगह लाहौर के गद्दाफी क्रिकेट स्टेडियम से केवल 1 घंटे 20 मिनट की दूरी पर है. ध्यान देने वाली बात है कि यही गद्दाफी स्टेडियम चैंपियंस ट्रॉफी के 7 प्रस्तावित मैचों का मेजबान है और फाइनल मैच भी पीसीबी ने यहीं प्रस्तावित किया है.
हाफिज सईद का रिश्तेदार है मक्की
अब्दुल रहमान मक्की पर अमेरिका ने 20 लाख डॉलर का इनाम रखा है और मक्की हाफिज सईद का सगा रिश्तेदार भी है. इतना ही नहीं मक्की संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिबंधित आतंकियों की लिस्ट में है. मक्की पर न सिर्फ 26/11 हमले की साजिश रचने का आरोप है, बल्कि उस हमले के लिए फंडिंग करने के भी सबूत हैं. सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मक्की जैसा लश्कर का आतंकी उसी जगह के पास सक्रिय है, जहां चैंपियंस ट्रॉफी की योजना बनाई जा रही है.
2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुआ था आतंकी हमला
2009 में लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम के पास श्रीलंकाई क्रिकेट टीम पर आतंकी हमला हुआ था. उस हमले में 6 श्रीलंकाई खिलाड़ी घायल हुए थे और 6 पाकिस्तानी पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी. विशेषज्ञों का मानना है कि लाहौर में मक्की का सक्रिय होना भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा बन सकता है, खासकर अगर टीम चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाती है.