Prophet Muhammad Remarks Row: प्रयागराज हिंसा का 'मास्टरमाइंड' हिरासत में, AIMIM से जुड़े लोगों के नाम पुलिस रडार पर
यूपी पुलिस (UP Police) ने जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के "मास्टरमाइंड" को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि एआईएमआईएम से जुड़े लोगों के नाम सामने आए हैं.
Prophet Muhammad Row: उत्तर प्रदेश पुलिस (UP Police) ने 10 जून को जुमे की नमाज के बाद प्रयागराज (Prayagraj) में विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़की हिंसा के "मास्टरमाइंड" को हिरासत में लिया है. पुलिस ने कहा कि ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से जुड़े कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं. SSP प्रयागराज ने कहा है कि मास्टरमाइंड जावेद अहमद को हिरासत में लिया गया. पुलिस का आरोप है कि असामाजिक तत्वों ने पुलिस और प्रशासन पर पथराव करने के लिए नाबालिग बच्चों का इस्तेमाल किया. 29 महत्वपूर्ण धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया.
पुलिस के मुताबिक गैंगस्टर अधिनियम और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी. कुमार ने कहा, एआईएमआईएम के कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं, हम उनके खिलाफ सबूत जुटा रहे हैं. एसएसपी ने कहा कि हिंसा में 70 नामजद और 5000 से ज्यादा अज्ञात हैं. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और एनएसए के तहत कार्रवाई की जाएगी.
Prayagraj violence y'day | Mastermind Javed Ahmed detained, there could be more masterminds...The anti social-elements used minor kids to hurl stones at police & administration. Case registered under 29 crucial sections. Action to be taken under Gangster Act & NSA: Prayagraj SSP pic.twitter.com/XwEOSLPPQ1
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 11, 2022
शुक्रवार की नमाज के बाद उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों से नारेबाजी और पथराव सहित हिंसा की कई घटनाएं सामने आईं. लोगों ने निलंबित BJP प्रवक्ता नुपुर शर्मा और पार्टी से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के भड़काऊ बयानों का विरोध करना शुरू कर दिया. पुलिस के बयान के मुताबिक मास्टरमाइंड जावेद अहमद की बेटी दिल्ली में छात्रा है और वह भी इस तरह की गतिविधियों में शामिल है. अगर जरूरत पड़ी तो हम दिल्ली पुलिस से संपर्क करेंगे और अपनी टीम भेजेंगे. जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री के अनुसार हिंसा के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और अब तक 68 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
वीडियो के आधार पर की जा रही है अपराधियों की पहचान
SSP अजय कुमार ने जानकारी देते हुए कहा है कि उपद्रवियों की पहचान वीडियो के आधार पर की जा रही है. ये भी पता लगाया जा रहा है कि बाहर से कौन-कौन लोग शहर में आए थे. इस सभी लोगों पर गैंगस्टर और एनएसए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. मास्टरमाइंड जावेद को हिरासत में लिया जा चुका है जिससे पूछताछ चल रही है. वो प्रयागराज के करेली इलाके का रहने वाला है. वो मीटिंग में शामिल रहता है और बहलाने फुसलाने वाली बातें करता है. उसकी बेटी जेएनयू में पढ़ती है और वो भी यही काम करती है. इन लोगों के खिलाफ बहुत जल्द आगे की कार्रवाई की जाएगी.