Jammu Kashmir: रात के घंटों में माता वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक, भारी बारिश के चलते श्राइन बोर्ड का फैसला
Shrine Board: शनिवार को दिन में भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी मंदिर तीर्थ के पास भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ की वजह से रोकी गई थी.
![Jammu Kashmir: रात के घंटों में माता वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक, भारी बारिश के चलते श्राइन बोर्ड का फैसला Mata Vaishno Devi visit banned for Pilgrims in night hours decision of the Shrine Board due to heavy rains Jammu Kashmir: रात के घंटों में माता वैष्णो देवी की यात्रा पर रोक, भारी बारिश के चलते श्राइन बोर्ड का फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/07/96f98eee5b932986d99270b490225636_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vaishno Devi Yatra: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में भारी बारिश (Heavy Rain) की आशंका को देखते हुए माता वैष्णों देवी (Mata Vaishno Devi) की रात की यात्रा रोक दी गई है. जम्मू-कश्मीर के श्राइन बोर्ड (Shrine Board of Jammu and Kashmir) ने तीर्थयात्रियों (Pilgrims) को एहतियाद के तौर पर रुकने का आदेश जारी किया है. इसके पहले शनिवार को दिन में भी जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के कटरा शहर में माता वैष्णो देवी मंदिर तीर्थ के पास भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ की वजह से रोकी गई थी.
वहीं, दोपहर के बाद जब स्थिति नियंत्रण में आई तब के बाद ये यात्रा दोबार शुरू की गई थी. मता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग (Anshul Garg) ने स्थिति नियंत्रण होने की जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि वो लगातार हालात पर नजरें बनाए हुए हैं. सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया था कि, यात्रा के ट्रैक पर पानी नहीं भरा था. हालांकि, एहतियात के तौर पर कटरा से भवन तक की यात्रा को रोक दिया गया था.
हिमाचल हादसे को देख कर रात को यात्रा रोकने का आदेश
इसके पहले हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने की वजह से लैंडस्लाइड (Landslide) हुई जिसमें 22 लोग मारे गए कई लोग अभी भी लापता हैं. मौसम विभाग ने वहां पर अगले 5 दिनों में मध्यम से भारी बारिश देखने को मिलेगी. पूरे राज्य के लिए अगले 12 घंटे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, 24 अगस्त तक बाकी दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी.
27 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया
दरअसल, शुक्रवार भारी बारिश के चलेत कटरा से भवन तक की यात्रा को रोकने का निर्णय लिया गया था. बता दें, 27 हजार 914 श्रद्धालुओं ने इस यात्रा के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराया है. सीईओ अंशुल गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि अब तक की यात्रा में किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, यात्रियों को पीए सिस्टम के जरिए आराम देने की कोशिश की गई. यात्रियों को हर आधे घंटे में आगे के अपडेट दिए जा रहे हैं. साथ ही आपदा प्रबंधन टीमें समेत चिकित्सा इकाइओं को अलर्ट पर रखा गया है.
यह भी पढ़ेंः
उत्तराखंड हादसाः जम्मू का जितेंद्र अभी भी है लापता, परिजन ढूंढने पहुंचे चमोली
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)