Banke Bihari Temple Corridor: बांके बिहारी कॉरिडोर को लेकर लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए और व्यापारियों ने 36 घंटे मार्केट बंद रखकर इसका विरोध किया. इसके अलावा एक महिला ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाला है जिसमें उसने पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ से जहर की पुड़िया मांगी और कहा कि हम इसे खाकर अपने मकान में ही दफन हो जाएंगे.


दरअसल, केंद्र सरकार ने बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर बनाए जाने की कवायद तेज कर दी है. इसको लेकर प्रशासन ने मंदिर के आसपास के 300 से ज्यादा मकानों को चिन्हित किया है. ऐसे में इन मकानों में रहने वाले लोगों ने इसका विरोध किया है. इसी क्रम में एक महिला ने एक वीडियो डालकर अपना विरोध जताते हुए कहा है कि हे मोदी जी और योगी जी, हमारे 80 गज के मकान में 12 लोग रहते हैं. आप हमारे लिए 12 पुड़िया जहर दे दीजिए.


‘हमारे शव के ऊपर बनाएं कॉरिडोर’


इस वीडियो में महिला कह रही है कि बांके बिहारी मंदिर का कॉरिडोर हमारे शवों के ऊपर बना लें. इन जगह की पुड़िया को हम खुद खा लेंगे इसके बाद हमारे शवों के ऊपर से कॉरिडोर बना लीजिए. आपकी भी इच्छा पूरी हो जाएगी और हमें भी बृज की रज मिल जाएगी. हम जहर खाकर इसी में मिल जाएंगे. फिर कॉरिडोर बनाने की अपनी इच्छा को पूरी कर लीजिए. महिला कह रही है कि आप हमारे ऊपर से बुलडोजर चला देना और मंशा पूरी कर लेना.






व्यापारियों ने भी किया विरोध


तो वहीं, दूसरी तरफ व्यापारियों ने भी इसका विरोध किया है. व्यापारियों ने नारेबाजी और पैदल मार्च निकाला और रविवार से 36 घंटे के लिए बाजार भी बंद कर दिया. इस बंदी में क्षेत्र की करीब 300 दुकानें सांकेतिक रूप से बंद कर दी गईं. जिसके बाद बांके बिहारी बाजार में पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा. इतना ही नहीं व्यापारियों के साथ अब महिलाएं भी इस विरोध में शामिल हो गईं हैं. तमाम महिलाएं मंदिर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन के लिए बैठ गईं. इनका कहना है कि बांके बिहारी मंदिर के कॉरिडोर को बनाकर यहां के ऐतिहासिक रूप से छेड़छाड़ की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में कॉरिडोर निर्माण को लेकर हेमा मालिनी का दावा- 'धार्मिक पर्यटन और कारोबार में आएगी तेजी'