मथुराः उत्तर प्रदेश पुलिस ने मथुरा के एक ईदगाह में हनुमान चालीसा पढ़ने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को हुई हनुमान चालीसा पढ़ने की घटना में शामिल लोगों में से एक खुद  को भाजपा युवा मोर्चा का स्थानीय नेता बता रहा है. गौरतलब है कि घटना के एक दिन पहले ही कुछ लोगों ने एक मंदिर परिसर में घुसकर वहां नमाज पढ़ी था.


पुलिस ने बताया कि 18 से 25 साल उम्र के चार युवक गोवर्धन-बरसाना रोड पर स्थित ईदगाह में घुसे और हनुमान चालीसा पढ़ी.पुलिस ने इस संबंध में सौरभ नंबरदार, राघव मित्तल, रॉकी और कान्हा को गिरफ्तार कर स्थानीय अदालत में पेश किया जिसने उन्हें दो-दो लाख रुपये की जमानत पर रिहा कर दिया.


दो युवकों ने नंदबाबा मंदिर में पढ़ी थी नवाज
गौरतलब है कि इससे पहले ब्रज चौरासी कोस यात्रा करते हुए दो मुस्लिम युवकों फैजल खान और मुहम्मद चांद ने नंदगांव स्थित नंदबाबा मंदिर परिसर में नमाज अदा की थी. इसके फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गये थे. इसके बाद यूपी पुलिस ने इन दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले में मंदिर के सेवायत गोस्वामी ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.


हालांकि, एक आरोपी फैसल खान ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा था कि मंदिर में मौजूद लोगों से पूछकर ही नवाज पढ़ी थी और किसी ने मना नहीं किया था. उसने धोखे से नवाज नहीं पढ़ी थी और यदि कोई मना करता वे नवाज नहीं पढ़ेते. फैसल ने यह भी कहा था कि सोशल मीडिया पर फोटो भी उसने नहीं डाली थी. उस पर राजनीतिक कारणों से केस दर्ज किया गया है.


यह भी पढ़ें-


SRH vs MI: हैदराबाद ने मुंबई को मात देकर प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई, वॉर्नर-साहा रहे जीत के हीरो


जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के खिलाफ शिकायत दायर की, अभिनेत्री बोलीं- एक थी शेरनी और..