नई दिल्लीः एबीपी न्यूज समेत पूरे मीडिया को धमकी देने वाले मौलाना अली कादरी ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली है. मौलाना अली कादरी ने कहा है कि अगर मुझ से कोई गलती हुई है तो मैं दिल से माफी मांगता हूं. मौलाना अली कदारी ने ये भी कहा कि एबीपी न्यूज पर दिए गए उनके बयान में उन्होंने पहले ही माफी मांग ली थी.


दरअसल मौलाना अली कादरी दिल्ली के तब्लीगी जमात के मरकज से जुड़ी रिपोर्टिंग पर भड़के हुए थे और उन्होंने टीवी चैनल की डिबेट के दौरान बाकायदा धमकी देते हुए कहा था कि अगर इस तरह की रिपोर्टिंग को न्यूज चैनल ने रोका नहीं तो उनके नुमाइंदो (एंकर और रिपोर्टर्स) का माइक लेकर घूमना मुश्किल हो जाएगा.


मौलाना अली कादरी ने ये भी कहा था कि कुछ पत्रकार जमात के खिलाफ साजिश के तहत गलत रिपोर्टिंग कर रहे हैं और जमात के प्रमुख मौलाना साद को उल्टा-सीधा कह रहे हैं जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.


मौलाना अली कादरी ने आज एक वीडियो के जरिए सार्वजनिक माफी मांगी है और कहा है कि उन्होंने पहले ही एबीपी न्यूज के एंकर रूबिका लियाकत और समित अवस्थी से ये कह दिया था कि अगर उनकी बातें उन्हें गलत लगती हैं तो वो क्षमा मांगते हैं. मीडिया को धमकी देने के एक घंटे के भीतर एबीपी न्यूज पर मौलाना अली कादरी ने ये कहा था.


मौलाना अली कादरी ने आज एक वीडियो के जरिए कहा कि मैं सबसे सरेआम माफी मांगता हूं और मुझे किसी को तकलीफ नहीं देना है. मैं हमारे तमाम भाइयों से ये कहना चाहता हूं कि आप लोगों को वास्ता दे रहा हूं और ये किसी से अदावत का वक्त नहीं है. सारे लोगों को एक कलमे की बुनियाद पर इकट्ठा होना है.


बता दें कि एनबीए (न्यूज ब्रॉडकास्टर्स एसोसिएशन) ने भी इस मामले पर ध्यान दिया था और मीडिया को धमकी देने वाली खबरों पर नाराजगी जताई थी.