Maulana Sajid Rashidi On Dhirendra Shastri: देश में पिछले कुछ दिनों से बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री काफी चर्चा में हैं. वह लगातार देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कह रहे हैं. उनके इस तरह के बयान पर अब ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष और मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना साजिद रशीदी की प्रतिक्रिया सामने आई है. मौलाना साजिद रशीदी ने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री इस तरह की बयानबाजी करके खुद को चमकाने की कोशिश कर रहे हैं. 


मौलाना साजिद रशीदी ने कहा, "कुछ जोकर टाइप लोग हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं." उन्होंने कहा, "धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इस तरह की उल्टी सीधी बातें खुद को चमकाने के लिए करते हैं." समान नागरिक संहिता पर उन्होंने कहा कि इससे मुलसमान कभी नहीं डरता है. उन्होंने कहा, "अगर सरकार को यूनिफॉर्म सिविल कोड लाना है तो संसद में ड्राफ्ट लेकर आए."


RSS पर लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप


इस दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने आरएसएस पर आरोप लगाया कि ये लोग माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि कश्मीर में सारी घटनाएं आरएसएस वाले लोग करते हैं. उन्होंने कहा, "अब घटनाएं कम हुईं क्योंकि वहां आरएसएस सत्ता में है." उन्होंने कहा, "राजस्थान में और हरियाणा में जो घटना हुईं सारी घटनाओं के पीछे आरएसएस के लोग हैं. ये लोग ही हिन्दू राष्ट्र की बात करते हैं."


सोमनाथ मंदिर पर की थी विवादित टिप्पणी


इससे पहले मौलाना साजिद रशीदी ने सोमनाथ मंदिर पर विवादित टिप्पणी की थी. सोमनाथ मंदिर को लेकर उन्होंने कहा था, "महमूद गजनवी ने मंदिर तोड़कर गलत नहीं किया क्योकि वहां गलत काम होता था." साजिद रशीदी ने दावा किया था, "गलत काम की जानकारी होने के बाद गजनवी ने वहां बाकायदा मुआयना करवाया और CID भेजी थी. जब बात सही निकली तो उन्होंने मंदिर में चढ़ाई नहीं की, उन्होंने मंदिर को तोड़ने का काम नहीं किया. वहां जो गलत काम हो रहे थे, उन्हें खत्म करने का काम किया." मौलाना मोहम्मद साजिद रशीदी के इस बयान पर उनके खिलाफ गुजरात में FIR भी दर्ज हो चुकी है. 


धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में उतरी हिंदू महासभा


वहीं हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने धीरेंद्र शास्त्री का समर्थन किया है. उन्होंने कहा, "पंडित धीरेन्द्र शास्त्री सनातन धर्म के उपासक हैं और उन्होंने विदेशों में भी जय श्रीराम के नारे लगवाए हैं, वह सच्चे सनातनी हिन्दू हैं. हिन्दू महासभा बागेश्वर महाराज का समर्थन करती है और उनके विरुद्ध कटाक्ष करने वालों की निंदा करती है."


ये भी पढ़ें-Bhiwani Incidence: ‘बजरंग दल को निशाना बनाया जा रहा है’, भिवानी कांड को लेकर ओवैसी के आरोप पर संगठन ने कहा- सीबीआई जांच हो