'बंटेंगे तो कटेंगे' पर मौलाना तौकीर रजा ने भी लगा दी मुहर! बोले- 'ये तो मेरा ही नारा है'
Maulana Tauqeer Raza Reaction on CM Yogi: 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे को लेकर मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा कि ये नारा तो मेरा ही है.
Maulana Tauqeer Raza Reaction on CM Yogi: मुस्लिम धर्मगुरू और इत्तेहाद ए मिल्लत काउंसिल के अध्यक्ष मौलाना तौकीर रज़ा ने हाल ही में भारतीय राजनीति और मुस्लिम समाज के मुद्दों पर बयान दिया है. उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' नारे पर भी प्रतिक्रिया दी है.
मौलाना तौकीर रजा ने सोमवार (11 नवंबर) को नारे को लेकर कहा, "ये तो मेरा ही नारा है. मैं तो कहता आ रहा हूं, एकता बनाए रखना चाहिए. यही बात सीएम योगी ने कहा है. वो ये बात मुसलमानों से ही कह रहे हैं, क्योंकि हिन्दू तो बंटने के बाद भी मुसलमान से ज्यादा ही है. मुसलमान कमजोर रहेगा, बंटा रहेगा तो मार खाता रहेगा. योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश के सीएम हैं किसी एक तबके के नहीं."
पीएम के एक हैं तो सेफ हैं वाले बयान पर क्या बोले मौलाना रजा?
महाराष्ट्र के धुले में पीएम मोदी ने विपक्ष पर कटाक्ष करते हुए 'एक हैं तो सेफ हैं' बयान दिया था. पीएम ने कहा कि, "विपक्षी गठबंधन महाविकास अघाड़ी की गाड़ी में न तो पहिए हैं और न ही ब्रेक. ड्राइवर की सीट पर कौन बैठेगा, इस पर लड़ाई चल रही है. राजनीति में उनका इकलौता मकसद लोगों को लूटना है. एमवीए की सरकार विकास में बाधा पैदा करती है."
पीएम के इस बयान को लेकर मौलाना तौकीर रज़ा ने कहा, "हिंदू समाज को किससे खतरा है. मुसलमान तो थोड़े से हैं. पीएम राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. मैं अगर एक रहने की बात करता हूं तो नफरत की बात है जाती है. मैं इस बात का विरोध करता हूं. उन्होंने पूरे देश के लिए कहा है एक रहोगे तक सेफ रहोगे. क्योंकि पाकिस्तान, चीन से खतरा है. लेकिन पीएम पूरे देश के हैं. पीएम राजधर्म का पालन नहीं कर रहे हैं. पीएम की हैसियत से जो कर रहे हैं उससे बड़ा अन्याय नहीं है. उन्हें राजधर्म का एहसास नहीं हैं. पीएम जब भी कही कुछ बोलते है तो वो पीएम की हैसियत से बोलते हैं ना कि बीजेपी के नेता की हैसियत से."
वक्फ बिल पर क्या बोले मौलाना?
वक्फ बिल की आवश्यकता पर मौलाना ने कहा कि सरकार की नियंत्रण में औकाफ की प्रॉपर्टी पहले से ही आती है, तो इस बिल की जरूरत क्यों महसूस की जा रही है, यह समझ से बाहर है. उन्होंने बीजेपी नेताओं की टिप्पणी को भी "जहालत और बेवकूफी" बताया, जो मुसलमानों के खिलाफ बयानबाजी करते हैं.
ये भी पढ़ें: