Mauritius Elections 2024: संसदीय चुनाव में मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जुगनाथ ने अपनी हार को स्वीकार लिया है. उन्होंने कहा कि उनका गठबंधन हार की तरफ बढ़ा रहा है. वो 2017 से देश के प्रधानमंत्री थे. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा. "उनका गठबंधन बड़ी हार की तरफ बढ़ रहा है. मै जो भी अपने देश के लिए कर सकता था, मैंने उसे किया है. जनता ने दूसरी टीम चुनने का फैसला किया है. मैं देश को शुभकामनाएं देता हूं."


इसी बीच विपक्षी नेता नवीन रामगुलाम तीसरी बार कार्यभार संभालने वाले हैं. उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. PM मोदी ने सोशल मीडिया पर उन्हें जीत की बधाई दी है. 


PM मोदी ने दी जीत की बढ़त 


नवीन रामगुलाम को जीत की बधाई देते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "अपने दोस्त डॉ रामगुलाम से गर्मजोशी भरी बातचीत हुई. उन्हें उनकी ऐतिहासिक चुनावी जीत पर बधाई दी. मैंने मॉरीशस का नेतृत्व करने में उनकी बड़ी सफलता की कामना की और भारत आने का न्योता दिया. हमारी विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को तत्पर हैं."






जानें मॉरीशस की संसद में कितने हैं सांसद


मॉरीशस की जनता संसद के लिए 62 सांसद का चुनाव करती है. यहां पर रविवार को वोटिंग हुई थी. बहुमत हासिल करने के लिए यहां पर आधी से ज्यादा सीटों की जरूरत होती है. जुगनाथ पिछले महीने यूके के साथ विवादित चागोस द्वीप समूह को हासिल करने से जुड़े ऐतिहासिक समझौते का जश्न मना रहे थे. लेकिन एक स्कैंडल ने देश की राजनीती को बदल दिया. दरअसल, राजनेताओं, राजनयिकों और पत्रकारों के गुप्त रूप से रिकॉर्ड किए गए फोन कॉल ऑनलाइन लीक हो गए थे .


जनता से किया था ये वादा 


चुनाव के दौरान दोनों गठबंधन ने मतदाताओं से वादा किया था कि वो मॉरीशस की जनता का जीवन बेहतर बनाएंगे. जुगनाथ और रामगुलाम के परिवार ने मॉरीशस की राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाई है. रामगुलाम, सिवसागर रामगुलाम के बेटे हैं. उन्होंने  मॉरीशस को 1968 में ब्रिटेन से आजादी दिलाई थी. वो 1995 से 2000 के बीच प्रधानमंत्री भी रहे थे.