प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश की कमान संभाल रहे हैं. रविवार (9 जून, 2024) को उन्होंने पीएम पद की शपथ ली. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी 237 साल पहले ही कर दी गई थी. यानी जब पीएम मोदी पैदा भी नहीं हुए थे, उनके प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी कर दी गई थी. ये भविष्यवाणी संत मावजी महाराज ने की थी, जो आज सच साबित हो गई है. पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले खुद जनता को इस भविष्यवाणी के बारे में बताया था.
12 अप्रैल, 2014 को पीएम मोदी राजस्थान के बांसवाड़ा गए थे. यहां एक जनसभा में पीएम बनने से पहले उन्होंने जनता को इस भविष्यवाणी के बारे में बताया था. इसी दिन पीएम मोदी बेणेश्वर धाम गए थे और मावजी महाराज की भविष्यवाणी खुद पढ़ी थी. नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम से देश के प्रधानमंत्री बनने की भविष्यवाणी सांकेतिक भाषा में लिखी गई थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को बताया था कि मावजी महाराज ने भविष्यवाणी कर दी थी कि गुजरात से दिल्ली जाकर दीया जलेगा. पीएम मोदी ने लगातार 13 साल गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य की सत्ता संभाली और अब 10 साल से वह देश के प्रधानमंत्री हैं.
2014 में जनसभा में पीएम मोदी ने कहा था, 'आज मेरा सौभाग्य रहा कि मुझे मावजी महाराज की तपोभूमि के दर्शन करने का सौभाग्य मिला. बाणेश्वरजी के दर्शन करके मैं आया हूं. इतने प्रेरक शब्द हैं लिखा है, मुझे भी मालूम नहीं है. कितनी बढ़िया बात चार सौ साल पहले लिखी गई है.'
उन्होंने गुजराती भाषा में मावजी महाराज की भविष्यवाणी बताते हुए कहा था, 'मावजी महाराज ने लिखा है. जम्बूखंड जुमलो आगे है महाराज ढोरा घरनी धूल की, गुजरात नो डंको बागे महाराज, मावजी वाणी बुले है महाराज. जातु धर्म पास आवेगा, धर्म नी बातें सालेगा महाराज, बेणेश्वर रो बेणको रसाए महाराज, दिल्ली मा दीवो लागे महाराज. उन्होंने गुजरात और दिल्ली को जोड़ दिया है, मावजी महाराज ने. अद्भुत बात है जी. उस जमाने में गुजरात से दिल्ली जाकर दीया जलेगा, ये बात मावजी महाराज ने कही है भाईयों.'
यह भी पढ़ें:-
मोदी 3.0 कैबिनेट की शपथ लेते ही एस. जयशंकर ने बना दिया रिकॉर्ड, अभी तक कोई नहीं कर पाया ये काम