नई दिल्ली: दिल्ली के मैक्स अस्पताल ने आज कहा कि जब तक ऑक्सीजन की आपूर्ति स्टेबलाइज नहीं हो जाती, तब तक वह किसी नए मरीज को एडमिट नहीं करेगा, लेकिन जल्द ही उसने यह कहते हुए स्टेटमेंट वापस ले लिया कि उसे इमरजेंसी सप्लाई मिल गई है.


मैक्स अस्पताल ने ट्विटर पर एक स्टेटमेंट में कहा, "हमें यह बताते हुए खेद है कि हम दिल्ली- एनसीआर में हमारे सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन की आपूर्ति स्थिर होने तक किसी भी नए मरीज के एडमिशन को सस्पेंड कर रहे हैं. " ट्वीट में अस्पताल ने 700 से अधिक भर्ती मरीजों के लिए आपातकालीन स्थिति को मार्क किया गया.


 एक घंटे बाद इमरजेंसी सप्लाई मिलने की बात कही
मैक्स हेल्थकेयर ने प्रधान मंत्री कार्यालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित अन्य लोगों को टैग करते हुए ट्वीट किया, " मैक्स स्मार्ट अस्पताल और मैक्स अस्पताल साकेत में एक घंटे से भी कम ऑक्सीजन की आपूर्ति. आईनॉक्स की सुबह 1 बजे से फ्रेश सप्लाई का इंतजार. 700 से ज्यादा मरीज भर्ती हैं."  



इस पोस्ट के एक घंटे बाद हॉस्पिटल ने ट्वीट किया "अपडेट: हमें मैक्स साकेत और मैक्स स्मार्ट में आपातकालीन आपूर्ति मिली है, जो अगले दो घंटे तक चलेगी. हम अभी भी अधिक सप्लाई का इंतजार कर रहे हैं."


ऑक्सीजन सप्लाई पर दिल्ली हाई कोर्ट ने थी इमरजेंसी सुनवाई 
इस हफ्ते 1,400 से अधिक कोविड-19 मरीजों का  इलाज करने वाले सात मैक्स हेल्थकेयर अस्पतालों में दो से 18 घंटे के बीच ऑक्सीजन बची थी. बुधवार रात को दिल्ली हाई कोर्ट ने मैक्स अस्पतालों से कम ऑक्सीजन की आपूर्ति पर एक याचिका की इमरजेंसी सुनवाई की. इस मामले में दिल्ली सरकार और केंद्र के वकीलों ने परिवहन चुनौतियों और आपूर्ति पर बहस की थी.


वहीं, कल दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्र को पत्र लिखकर मैक्स समेत सात अस्पतालों में पांच घंटे से कम ऑक्सीजन बची होने की बात कही थी.
    


 यह भी पढ़ें


Corona India: देश में पहली बार 3.32 लाख नए कोरोना केस आए, एक दिन में रिकॉर्ड 2263 की मौत


कोरोना पर सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त एमिकस क्यूरी हरीश साल्वे ने हटने का अनुरोध किया