नई दिल्ली: सिविल सेवा परीक्षा की अधिकतम उम्र सीमा को घटाने के प्रस्ताव पर विचार करने की किसी भी बात का केंद्र सरकार ने खंडन किया है. सरकार की तरफ से कहा गया है कि अधिकतम उम्र सीमा को घटाने पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है.


सरकार की ओर से सफाई ऐसे वक्त में आई है जब कुछ दिनों पहले ही खबर आई थी कि सिविल सेवा परीक्षा की अधिकतम उम्र सीमा 32 साल से घटाकर 27 साल करने पर विचार किया जा रहा है.


दरअसल नीति आयोग की रिपोर्ट ‘स्ट्रैटिजी फॉर न्यू इंडिया @75’ में सुझाव दिया गया था कि सिविल सर्विसेज परीक्षा में भाग लेने वाले छात्रों की उम्र सीमा 32 साल से घटा कर 27 साल तक कर दिया जाए.  बता दें कि अभी सिविल सेवा परीक्षा में अधीकतम उम्र सीमा 32 साल है जबकि न्यूनतम 21 साल है.