नई दिल्लीः गर्मी के कहर से दिल्ली समेत उत्तर भारत में रह रहे लोग परेशान हैं. बिहार में गर्मी और लू के कारण लगातार लोगों की मौत हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली (एनसीआर) में कई दिनों से जारी भारी गर्मी के बाद सोमवार को न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आज सुबह दिल्ली का मौसम सुहावना रहा.
मौसम विशेषज्ञों ने हल्की बारिश और धूल भरी आंधी के साथ गरज के साथ छीटें पड़ने के साथ आसमान में आमतौर पर बादल छाये रहने की संभावना व्यक्त की है.
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सोमवार को अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के करीब बने रहने की संभावना है. सफदरजंग वेधशाला के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 0.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
अधिकारी ने बताया कि सुबह साढ़े आठ बजे 54 प्रतिशत आर्द्रता दर्ज किया गया. रविवार को अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.02 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
बिहार में लू से जारी है मौत
बिहार में गर्मी और लू के कारण 50 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार ने 19 जून तक स्कूलों को बंद करने के आदेश दिए हैं. अलग-अलग जिलों में लोग लू लगने के कारण लोगों की लगातार मौत हो रही है.
गर्मी के कारण न सिर्फ आदमी बल्कि पशु-पक्षी भी परेशान हैं. हर कोई गर्मी से निजात पाने के लिए अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. लोग बारिश की उम्मीद बनाए हुए हैं लेकिन अभी तक ऐसा देखने को नहीं मिला है.
मध्य प्रदेश में गर्मी का कहर
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में सोमवार सुबह मौसम साफ है और हवाओं के चलने से धूप तथा गर्मी का असर कम है. हालांकि, उमस का असर बना हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर की ओर से आ रही नमी के कारण गर्मी से राहत मिली है. साथ ही, बीते 24 घंटों के दौरान कई हिस्सों में बादल छाने के साथ हल्की बारिश भी हुई, इससे भी गर्मी से राहत मिली है.
बिहार में मौत बनकर बरस रही सूरज से गर्मी, नवादा में 12 की गई जानें
राजस्थान के कई इलाकों में सूखा..लेकिन अलवर में 'पानी ही पानी', जरूर देखें ये रिपोर्ट