अहमदाबाद: गुजरात के नरोदा पाटिया हत्याकांड में गुजरात हाईकोर्ट ने बीजेपी नेता माया कोडनानी को बरी कर दिया है. SIT की स्पेशल कोर्ट ने कोडनानी को 28 साल की सजा सुनाई थी. वहीं गुजरात हाईकोर्ट ने मायाबेन को निर्दोष बताया है. मामले में बरी होने के बाद मायाबेन ने एबीपी न्यूज़ के साथ खास बातचीत में कहा कि वह निर्दोष हैं और हाई कोर्ट के फैसले ने यह बात साबित कर दी है.


सबसे बड़ा बयान देते हुए कोडनानी ने कहा कि परिवार का तो सपोर्ट रहा है लेकिन इस दौरान उन्हें बीजेपी का भी पूरा सपोर्ट रहा. फैसले के बाद मिले पार्टी के समर्थन पर कोडनानी ने कहा कि वो पार्टी की कार्यकर्ता हैं और इस नाते पार्टी जो भी कहती है, उनके लिए मान्य है. राजनीति में लौटने के सवाल को मायाबेन टाल गईं और कहा कि वो पार्टी की कार्यकर्ता थीं और अभी भी कार्यकर्ता हैं.


जब कोडनानी से ये सवाल किया गया कि वो कोर्ट के फैसला को कैसे देखती हैं तब उन्होंने कहा, "सत्य की विजय हुई है, ईश्वर का बहुत-बहुत धन्यवाद. जो मेरे साथ थे उन सबका मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं." कोडनानी ने इस बातचीत के दौरान कहा कि इस मुश्किल की घड़ी को उन्होंने ऐसे देखा जैसे ईश्वर उनकी परीक्षा ले रहा हो. उन्होंने बताया कि वो ईश्वर से लगातार धीरज और हिम्मत मांगती रहीं. वो ईश्वर का धन्यवाद देती हैं कि उन्होंने उनको धीरज और हिम्मत दी.


फैसले को लेकर एक बात वो बार-बार दोहराती रहीं कि उन्हें ईश्वर और न्यायतंत्र में पूरा विश्वास है. उन्होंने आगे कहा कि जो निर्दोष होते हैं उनके साथ न्याय होता ही है.