नई दिल्ली: नागरिकता कानून और एनआरसी पर मचे हंगामे के बीच मोदी सरकार आज एक और फैसला लेने जा रही है जिसपर हंगामा हो सकता है. ये फैसला राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अपडेट करने का है. इस बीच बीएसपी प्रमुख मायावती ने सरकार ने CAA/NRC को लेकर मुस्लिमों की आशंकाएं दूर करने को कहा है.


मायावती ने ट्वीट किया, ''बी.एस.पी. की माँग है कि केन्द्र सरकार CAA/NRC को लेकर खासकर मुसलमानों की सभी आशंकाओं को जल्दी दूर करे तथा उनको पूरे तौर से सन्तुष्ट भी करना चाहिये तो यह बेहतर होगा. लेकिन इसके साथ ही मुस्लिम समाज के लोग सावधान भी रहें. कहीं इस मुद्दे की आड़ में उनका राजनैतिक शोषण तो नहीं हो रहा है और वे उसमें पिसने लगे हैं.''


CAA/NRC को लेकर उत्तर प्रदेश में हुई हिंसा को लेकर भी मायावती दुख जताया है. मायावती ने हिंसा को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बता दें कि सीएए और एनआरसी को लेकर पिछले हफ्ते उत्तर प्रदेश के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन के दौरान हिंसा हुई. इस हिंसा में करीब 11 लोग मारे गए.