लखनऊ: कर्नाटक में एच डी कुमारस्वामी सरकार के विश्वास मत के दौरान बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के विधायक के विधानसभा से गैरहाजिर रहने को पार्टी सुप्रीमो मायावती ने गंभीरता से लेते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है.


बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक ट्वीट में कहा, ''कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार के समर्थन में वोट देने के पार्टी हाईकमान के निर्देश का उल्लंघन करके बीएसपी विधायक एन महेश आज विश्वास मत में अनुपस्थित रहे जो अनुशासनहीनता है. इसे पार्टी ने अति गंभीरता से लिया है और इसलिए श्री महेश को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया गया.''





बता दें कि कर्नाटक के राजनीतिक नाटक का अंत हो गया और कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की कुमारस्वामी नीत सरकार आज गिर गई. कई दिनों तक चली उठापठक के बाद आखिरकार आज विश्वास मत हुआ और 14 महीने पुरानी कुमारस्वामी सरकार इसमें बहुमत साबित नहीं कर पाई. कुमारस्वामी की सरकार के खिलाफ विश्वास मत में 105 वोट पड़े और सरकार के पक्ष में सिर्फ 99 वोट पड़े. इस तरह 6 वोट से कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस की गठबंधन की सरकार गिर गई.


अब ट्रैफिक रूल तोड़े तो खैर नहीं, मोटर व्हीकल संशोधन बिल लोकसभा में पास- जानें क्या बदलेगा


यह भी देखें