नई दिल्लीः बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए आज लखनऊ का 13-ए मॉल एवेन्यू बंगला भी खाली कर दिया. यह वही बंगला है जिसके हिस्से को बीएसपी ने मान्यवर श्री कांशीराम जी यादगार विश्राम स्थल घोषित किया है. अब लखनउ का 13-ए मॉल एवेन्यू बंगला कांशीराम स्मारक होगा. मायावती ने दावा किया कि बंगला खाली करने के लिए राज्य संपत्ति विभाग का नोटिस मिलने के बाद 15 दिन का समय दिया गया था, जो अभी खत्म नहीं हुआ है. इसके साथ ही उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के बाद मीडियाकर्मियों को अपना पूर्व घर 13-ए मॉल एवेन्यू बंगला देखने की इजाजत दी.

इससे पहले मायावती ने लखनऊ में लालबहादुर शास्त्री स्थित बंगला नंबर छह भी 30 मई को खाली कर दिया था. उन्होंने इसकी चाबियां राज्य सम्पत्ति अधिकारी को स्पीड पोस्ट के जरिए भेज दी थीं. बता दें कि मायावती का नया बंगला भी तैयार हो गया है और उनके घर का सामान भी वहां पहुंच गया है. राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह ने भी अपने अपने बंगले खाली कर दिए हैं. योगी सरकार ने दो जून तक सबको मकान खाली करने का नोटिस दिया था.

इसके अलावा मायावती ने कैराना लोकसभा सीट और नूरपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा की हार पर आज कहा कि भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. मायावती ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीटों के बाद अब कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की करारी हार हो गयी है. देश में जहां भी उपचुनाव हुए, भाजपा से दुखी और पीड़ित जनता ने उसे सही रास्ता दिखा दिया है. अब जनता भाजपा के झूठे वादे और सांप्रदायिक भड़कावे में आने वाली नहीं हैं. भाजपा सरकार की उलटी गिनती शुरू हो गयी है.'

पूर्व सीएम को एक ही घर दिए जाने का नियम है
नियम तो पूर्व सीएम को एक ही घर दिए जाने का है लेकिन बहिनजी ने सीएम रहते हुए 6 लाल बहादुर शास्त्री का घर अपने नाम करवा लिया था. वे चाहती थीं कि 13 माल एवेन्यू का घर काशीराम मेमोरियल गेस्ट हाउस बन जाए. इसी घर में वह रहती भी थीं.