Mayawati Nephew Wedding: बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है. मायावती के भतीजे और पार्टी में सबसे भरोसेमंद नेता आकाश आनंद 26 मार्च को प्रज्ञा सिद्धार्थ के साथ परिणय सूत्र में बंध जाएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी समारोह नोएडा या गुरुग्राम के किसी रिसॉर्ट में हो सकता है. अभी तक इसको लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. चलिए अब आपको दूल्हे और दुल्हन के बारे में विस्तार से बताते हैं.


आकाश आनंद मायावती के भतीजे हैं. उन्हें मायावती का उत्तराधिकारी भी माना जाता है. पार्टी में अगर मायावती को किसी पर सबसे ज्यादा भरोसा है तो वो आकान आनंद ही हैं. आधिकारिक पद की बात करें तो आकान आनंद को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर हैं. 


MBA हैं आकाश आनंद, 2017 में शुरू की राजनीति


आकाश आनंद ने अच्छी-खासी पढ़ाई लिखाई भी की हुई है. उन्होंने लंदन से मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) की पढ़ाई की है. वो 2017 से भारत की राजनीति में सक्रिय हैं. उन्हें सबसे पहले मायावती के साथ सहारनपुर की एक रैली में देखा गया था. मायावती ने इसके बाद आकाश आनंद को राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर बनाया. आकाश आनंद अपने आंद्र प्रदेश और कर्नाटक सहित कई प्रदेशों का दौरा भी कर चुके हैं.


किससे हो रही है आनंद की शादी?


मायावती अपने भतीजे आकाश आनंद की शादी बीएसपी के ही दिग्गज नेता व बेहद करीबी अशोक सिद्धार्थ की बेटी से कर रहीं हैं. अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुकी हैं और अब एमडी की पढ़ाई कर रही हैं. उनके पिता अशोक सिद्धार्थ भी पेशे से डॉक्टर थे, लेकिन मायावती के कहने पर 2008 में सरकारी नौकरी को छोड़ उन्होंने राजनीति में एंट्री ले ली.


मायावती ने अशोक सिद्धार्थ को पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां दी. इसी के साथ, 2009 में अशोक सिद्धार्थ एमएलसी और फिर 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे. वर्तमान में अशोक कई राज्यों में बीएसपी के प्रभारी हैं. बता दें कि उनकी पत्नी 2007 से 2012 तक राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष रहीं हैं. 


कहां होगी शादी, कितने लोगों को भेजा गया निमंत्रण?


खबर है कि आकाश आनंद और प्रज्ञा सिद्धार्थ की शादी नोएडा या गुरुग्राम के किसी बड़े रिसॉर्ट में होगी. शादी के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मायावती ने पार्टी की टॉप लीडरशिप के साथ-साथ प्रदेश स्तर के पदाधिकारियों को निमंत्रण भेजा है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश के हर जिले से करीब 20-25 कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को मैरिज इनविटेशन भेजा गया है.


ये भी पढ़ें- Mayawati Nephew Wedding: डॉक्टर बहू ला रहीं मायावती, क्‍या पीएम मोदी को शादी का कार्ड भेजेंगी बसपा सुप्रीमो?