Armstrong Murder Case: BSP प्रमुख मायावती और पार्टी के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष के आर्मस्ट्रांग को श्रद्धांजलि अर्पित की. सार्वजनिक श्रद्धांजलि के लिए बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग का पार्थिव शरीर पेरम्बूर के कॉर्पोरेशन स्कूल मैदान में रखा गया था.
इस दौरान मायावती ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए. बता दें कि 5 जुलाई को पेरम्बूर में तमिलनाडु बीएसपी प्रदेशाध्यक्ष के. आर्मस्ट्रांग की उनके आवास के पास नृशंस हत्या कर दी गई थी.
उठाई सीबीआई जांच की मांग
राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए BSP प्रमुख मायावती ने कहा, "मैं राज्य सरकार और यहां के मुख्यमंत्री से यह कहना चाहूंगी कि उन्हें राज्य में कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए और कमजोर वर्ग की सुरक्षा का ध्यान रखना बहुत जरूरी है. अगर सरकार गंभीर होती तो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाता लेकिन अभी तक अपराधियों को नहीं पकड़ा गया है इसलिए हम राज्य सरकार से यह चाहेंगे कि इस मामले को CBI को सौंप दिया जाए.'
8 संदिग्धों को लिया गया है हिरासत में
तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या के मामले पुलिस ने अभी तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है. इसको लेकर चेन्नई उत्तर के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त असरा गर्ग ने कहा, "हत्या के मामले में हमने अब तक 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. यह प्रारंभिक जांच है. हमने दस टीमें गठित की हैं. हम अपराधियों को सामने लाने के लिए काम कर रहे हैं. इन संदिग्धों से पूछताछ के बाद हम हत्या के पीछे के मकसद का पता लगा पाएंगे.कुछ धारदार हथियारों का इस्तेमाल किया गया है."
चेन्नई पुलिस ने इससे पहले जानकारी देते हुए कहा था, 'तमिलनाडु बीएसपी अध्यक्ष आर्मस्ट्रांग की हत्या की जांच के लिए असरा गर्ग आईपीएस, एडिशनल सीओपी (उत्तर) के नेतृत्व में 10 विशेष टीमें गठित की गई हैं.'