नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के वाराणसी में मंगलवार शाम निर्माणाधीन फ्लईओवर का हिस्सा गिरने से 18 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे के बाद सरकार ने हरकत में आते हुए मुआवजे का एलान किया और आनन फानन में कुछ अधिकारियों पर कार्रवाई भी की. इस हादसे को लेकर विपक्श लगातार योगी सरकार और केंद्र सरकार पर हमलावर है.


आज बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी बयान जारी कर हादसे के लिए योगी सरकार और केंद्र सरकार पर हमला बोला. मायावती ने कहा, ''ऐसी घोर आपराधिक लापरवाही आदि के मामलों में बीजेपी के शीर्ष नेताओं द्वारा सस्ती मानसिकता दिखाकर केवल 'मन पर बोझ'' बता कर जिम्मेदारी से मुक्ति पा लेने का प्रयास सही नहीं है. इसके लिये कुछ ठोस सुधारात्मक कार्रवाई व उपाय भी करने की सख़्त जरूरत है.''बता दें कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक चुना नतीजों के बाद बीजेपी मुख्यालय में कहा था कि आज जीत की खुशी है तो हादसे से मन पर बोझ भी है.


मायावती ने कहा, ''अत्यन्त ही गम्भीर व आपराधिक लापरवाही के इस मामले को सरकार को हल्केपन से नहीं लेना चाहिये तथा इस घटना की तुरन्त ही उच्च-स्तरीय जांच कराकर दोषियों को कड़ी-से-कड़ी सज़ा दिलाना भी सुनिश्चित करना चाहिए."


मायावती ने कहा, ''अपराध नियन्त्रण व कानून-व्यवस्था के मामले में भी उत्तर प्रदेश बीजेपी सरकार का हाल बुरा और गैरजिम्मेदारी वाला है. इस वजह से प्रदेश में जमीनी स्तर पर हर तरफ हिंसा, अराजकता व जंगलराज जैसे माहौल व्याप्त है.''


मायावती ने कहा, ''अक्सर देखा जाता है कि सरकार पीड़ित व घायलों को मुआवजा देकर अपने आपको जिम्मेदारी से मुक्त समझ लेती है. जबकि सरकार का असली कर्तव्य है कि वह दोषियों की पहचान करके सजा सुनिश्चित करे ताकि घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो.''