(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
महिला विरोधी है नरेश अग्रवाल का बयान: मायावती
मायावती ने कहा कि जया बच्चन एक सम्मानित नाम है और वह एक सम्मानित परिवार का प्रतिनिधित्व करती हैं. फिल्म जगत में उनके परिवार का भारी योगदान है, वह एक सांसद भी है. उनके विरूद्ध अग्रवाल की विवादित और महिला-विरोधी टिप्पणी अति निन्दनीय है.
लखनऊ: बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी में शामिल हुए नरेश अग्रवाल की एसपी सांसद जया बच्चन के खिलाफ की गयी अभद्र टिप्पणी को घोर महिला विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि कि अग्रवाल को इसके लिए तुरंत अपनी गलती मानकर देश से माफी मांगनी चाहिये.
मायावती ने आज एक बयान में कहा कि बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेन्स में ऐसी महिला विरोधी टिप्पणी महिला जगत और देश को शर्मिन्दा करने वाली है और बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को इसको गंभीरता से जरूर चाहिए. पिछले अनुभवों के आधार पर यह लगता है कि बीजेपी नेतृत्व महिला विरोधी मानसिकता रखने वालों के प्रति गंभीर नहीं है जिनता उसे होना चाहिए.
मायावती ने कहा कि जया बच्चन एक सम्मानित नाम है और वह एक सम्मानित परिवार का प्रतिनिधित्व करती हैं. फिल्म जगत में उनके परिवार का भारी योगदान है, वह एक सांसद भी है. उनके विरूद्ध अग्रवाल की विवादित और महिला-विरोधी टिप्पणी अति निन्दनीय है.
गौरतलब है कि कल ही बीजेपी में शामिल हुए एसपी के राज्यसभा सदस्य अग्रवाल ने राज्यसभा चुनाव के लिये एसपा की उम्मीदवार जया बच्चन पर निशाना साधते हुए कहा था कि समाजवादी पार्टी ने उनके 40 साल के राजनीतिक अनुभव को उपेक्षित करके फिल्मों में नाचकर अपनी भूमिका निभाने वालों को टिकट दिया है. बाद में आज राज्यसभा सदस्य अग्रवाल ने अभिनेत्री और एसपी सांसद जया बच्चन के बारे में अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा है कि उनके बयान को मीडिया में तोड़मरोड़ कर पेश किया गया. नरेश अग्रवाल ने कहा, ‘‘मेरी मंशा किसी की भावनाओं को आहत करने की नहीं थी. अगर मेरे बयान से किसी की भावनायें आहत हुई हों तो उसके लिये मैं खेद प्रकट करता हूं.’