रेलवे से मिले 50 हजार के इनाम का आधा हिस्सा बच्चे की पढ़ाई के लिए देंगे मयूर, जान पर खेलकर बचाई थी जान
मुंबई डिजीवन के रेलवे स्टेशन की बीते दिनों एक वीडियो सामने आयी थी जिसमें मयूर शेलके नाम का कर्मचारी पटरी पर दौड़ते हुए एक बच्चे को बचाते हुए दिखाई दिया था. वहीं, मयूर के इस जस्बे को देखते हुए मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे ने 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए. वहीं, अब मयूर ने इनाम का आधा पैसा बच्चे की मां को देने की बात की.
मुंबई: बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. इस वायरल वीडियो में एक रेल कर्मचारी सामने से आ रही ट्रेन के सामने दौड़ते हुए बच्चे को बचाते हुए दिखाई दिया. इस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर कर्मचारी की बेहद तारीफ हुई तो वहीं, कई बड़े संस्थाओं और लोगों की तरफ से उसे इनाम दिया गया.
बता दें, ये वायरल वीडियो मुंबई डिजीवन के रेलवे स्टेशन का था. वहीं, अब मयूर शेलके ने इस बात की घोषणा की है कि हाल ही में रेलवे की तरफ से दिए 50 हजार के इनाम का आधा हिस्सा बच्चे की मां को देंगे. मयूर ने अपने इस फैसले के बारे में बताते हुए कहा कि वो बच्चे के भविष्य और उसकी पढ़ाई लिखाई के लिए बच्चे की मां को इनाम का आधा हिस्सा देना चाहते हैं.
I'll give half of the amount, given to me as token of appreciation, for that child's welfare & education. I came to know that his family isn't financially strong. So I decided this: Mayur Shelkhe, pointsman who saved a child who fell on tracks at Vangani railway station on 17.04 pic.twitter.com/IWdacY0DFf
— ANI (@ANI) April 22, 2021
बता दें, मिनिस्ट्री ऑफ रेलवे के इस कर्मचारी मयूर शेलके को बीते बुधवार 50 हजार रुपये इनाम के तौर पर दिए गए. जिसके बाद मयूर ने बच्चे की मां को आधा पैसा देने की बात की और कहा, मैं बिना देरी करे इस रकम का आधा हिस्सा बच्चे की मां के हाथ सौंपूंगा.
मयूर ने बताया कि बच्चे की मां देख नहीं सकती. वो चाह कर भी बच्चे की मदद नहीं कर सकती थी. साथ ही कहा कि बच्चे के परिवार की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं है जिसको देखते हुए मैं बच्चे और उसकी मां की मदद करना चाहता हूं और इनाम के इस पैसे का आधा हिस्सा उनको दे रहा हूं. वहीं, मयूर के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उसके इस फैसले को सरहाया साथ ही बेहद प्यार लुटाया.
यह भी पढ़ें.
नंदीग्राम में दोबारा मतगणना को लेकर TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, ममता बोलीं- कोर्ट जाएंगे