नई दिल्ली: एमसीडी चुनावों की पूर्व संध्या पर दिल्ली बीजेपी ने आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ उनके उस बयान को लेकर शिकायत दर्ज कराई जिसमें उन्होंने कहा था कि बीजेपी के पक्ष में मतदान करने से शहर के बच्चों का जीवन जोखिम में डाल दिया जाएगा.

शिकायत में पार्टी ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने अपने फेसबुक वाल पर अपमानजनक चुनाव सामग्री डालकर और अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए निर्धारित समय के बाद भी प्रचार करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया.

शिकायत दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी के निर्देश पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज कराई गई है. दिल्ली बीजेपी ने यह भी मांग की कि केजरीवाल के फेसबुक वाल को ब्लॉक किया जाना चाहिए.

केजरीवाल ने कल कहा था कि दिल्ली के लोगों ने अगर एमसीडी चुनावों में बीजेपी के पक्ष में मतदान किया तो वे अपने बच्चे की जान को जोखिम में डाल देंगे. उन्होंने यह बात फेसबुक लाइव के जरिए कही थी.

केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आपने भाजपा के पक्ष में मतदान किया और अगर आपका बच्चा चिकनगुनिया या डेंगू से पीड़ित होता है तो इसके लिए आप जिम्मेदार होंगे. मैं (दिल्ली सरकार के अस्पताल में) आपके बच्चे को मुफ्त इलाज की पेशकश कर सकता हूं, लेकिन किस वजह से उसे डेंगू हुआ.’ केजरीवाल ने कहा, ‘अगर आपके घर में कोई बीमार पड़ता है तो आप उसके लिए जिम्मेदार हैं क्योंकि आपने उस पार्टी के पक्ष में मतदान किया जो चिकनगुनिया, मलेरिया, डेंगू और कूड़े का पर्याय है.’