एमसीडी परिणाम: केजरीवाल की पार्टी में हाहाकार, संजय सिंह के साथ कईयों का इस्तीफा
नई दिल्ली : एमसीडी चुनाव में बड़ी हार के बाद केजरीवाल की पार्टी में हाहाकार मचा हुआ है. इस्तीफों की झड़ी लग गई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पंजाब के प्रभारी पद से इस्तीफा दे दिया है. पंजाब के सह प्रभारी दुर्गेश पाठक ने भी इस्तीफा दे दिया है.
कल शाम दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने भी कुर्सी छोड़ दी थी
कल शाम दिल्ली के प्रदेश संयोजक दिलीप पांडे ने भी कुर्सी छोड़ दी थी. इसके अलावा दिल्ली के प्रभारी आशीष तलवार ने भी इस्तीफा सौंप दिया है. आशीष तलवार केजरीवाल के राजनीतिक सलाहकार हैं. विधायक अल्का लांबा और कपिल मिश्रा ने हार की जिम्मेदारी स्वीकारी थी.
यह भी पढ़ें : MCD Election: हार के बाद निशाने पर केजरीवाल, आगे की राह हुई मुश्किल
आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेताओं ने ईवीएम को निशाना बनाया
गौरतलब है कि एमसीडी में मुंह की खाने के बाद आम आदमी पार्टी के ज्यादातर नेताओं ने ईवीएम को निशाना बनाया है. जबकि, कुछ ने नीतियों को लेकर अलग-अलग बयान दिए हैं. पार्टी के अंदर सबकुछ ठीक नहीं है और अंर्तकलह अब सामने आ रहा है.
केजरीवाल की साख पर इन नतीजों का बुरा असर पड़ने की आशंका
इसके साथ ही केजरीवाल की साख पर इन नतीजों का बुरा असर पड़ने की आशंका जाहिर की है. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि केजरीवाल के लिए काफी मुश्किल समय है. इससे पहले आप के कई नेताओं ने पार्टी छोड़ दी है जबकि कुछ ने बगावती तेवर अपना लिए हैं. उनमें कुमार विश्वास का नाम भी शामिल है.
यह भी पढ़ें : एमसीडी चुनाव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लहर बरकरार, तीसरी बार फिर खिला कमल
देखें वीडियो :