Shaheen Bagh Bulldozer Action: दिल्ली के जहांगीरपुरी के बाद अब शाहीन बाग इलाके में भी एमसीडी का बुलडोजर पहुंच चुका है. सोमवार 9 मई को एमसीडी अधिकारी यहां अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंचे. कई घंटे तक बवाल चला और आखिरकार एमसीडी अधिकारियों को वापस लौटना पड़ा. इस दौरान दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी के नेता और कांग्रेस के कुछ नेता भी जनता के साथ खड़े नजर आए. इसके बाद इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह खान के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया है. वहीं मामला सुप्रीम कोर्ट तक भी पहुंचा. जानिए इस पूरे मामले की 10 बड़ी बातें -
- शाहीन बाग में बुलडोजर की कार्रवाई का मसला सुप्रीम कोर्ट में उठाया गया, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि, पहले मामला हाईकोर्ट में जाना चाहिए. इसीलिए याचिकाकर्ता वहां अपील करें. कोर्ट ने कहा कि ये मामला जहांगीरपुरी से अलग है.
- इस दौरान जस्टिस एल नागेश्वर राव और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने राजनीतिक दलों के याचिका दायर करने पर नाराजगी जताई. बेंच ने कहा - “माकपा क्यों याचिका दायर कर रही है? किस मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है? राजनीतिक दलों के कहने पर नहीं. यह मंच नहीं है. आप उच्च न्यायालय जाएं.’’
- वहीं सुप्रीम कोर्ट में नगर निगम की तरफ से पेश हुए सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने याचिकाकर्ताओं की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा, ये लोग सुप्रीम कोर्ट को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. सड़क घेर कर किए गए अतिक्रमण को हाई कोर्ट के आदेश पर हटाया जा रहा है. लंबे अरसे से यह अभियान चल रहा है.
- इस पूरे मामले को लेकर दिल्ली SDMC के मेयर मुकेश सूर्यान की तरफ से भी बयान सामने आया. जिसमें उन्होंने कहा कि, हमें शाहीन बाग में इतनी मशक्कत करनी पड़ी. शाहीन बाग क्या दिल्ली का हिस्सा नहीं है या देश का कानून लागू नहीं होता? तिलक नगर, शूटिंग रेंज में कार्रवाई हुई लेकिन किसी ने आकर नहीं रोका. वे (नेता) शाहीन बाग को नहीं बल्कि अपने अवैध अतिक्रमण को बचाने गए थे.
- बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर राजनीति भी जमकर गरम रही. कई नेता मौके पर पहुंचे और एमसीडी का विरोध किया. इनमें आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्लाह खान भी शामिल थे. उन्होंने कहा कि, इलाके में जो अतिक्रमण था उसे हटा दिया गया है. हमने खुद अतिक्रमण हटवाया. बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुसलमान करना चाहती है.
- कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी ने भी मौके पर पहुंचकर एमसीडी की इस कार्रवाई का विरोध किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, हम हर उस जगह के साथ खड़े हैं जिसे भाजपा उजाड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि, किसी गरीब के साथ होना कोई सियासत नहीं है. कांग्रेस पार्टी हर गरीब के साथ खड़ी है.
- इसके बाद बीजेपी सामने आई और आरोपों का जवाब दिया. दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, आज जिस तरह AAP और कांग्रेस ने नेता जिन लोगों के अतिक्रमण को बचाने के लिए बुलडोजर के आगे लेटे हैं, उन्हें जनता देख रही है. उन्हें जल्द दिल्ली की जनता लेटा देगी. वे आतंकियों के समर्थन में आए हैं वे बांग्लादेशी रोहिंग्या के समर्थन में आए हैं.
- एमसीडी की इस कार्रवाई के दौरान शाहीन बाग पहुंचे नेताओं के खिलाफ एमसीडी की तरफ से शिकायत भी दी गई है. आम आदमी पार्टी नेता अमानतुल्लाह और बाकी नेताओं के खिलाफ कार्रवाई में रुकावट पैदा करने का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद पुलिस ने अमानतुल्लाह खान और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. साउथ ईस्ट जिले की डीसीपी ईशा पांडेय का कहना है कि शिकायत पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है.
- इस कार्रवाई को लेकर एसडीएमसी के सेंट्रल जोन के अध्यक्ष ने बताया कि पिछले महीने ओखला और जसोला में एक अभियान की योजना बनाई गई थी, लेकिन पर्याप्त पुलिस बल मौजूद नहीं होने के कारण उसे अंजाम नहीं दिया जा सका.
- शाहीन बाग के बाद अब 10 मई को न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी के नजदीक गुरुद्वारा रोड के पास, जबकि 11 मई को मेहरचंद मार्केट, लोधी कॉलोनी में साईं बाबा मंदिर के पास और जवाहरलाल नेहरू मेट्रो स्टेशन के पास अतिक्रमण रोधी अभियान चलाया जाएगा.
ये भी पढ़ें -