MCD Preparation for G-20 Summit: दिल्ली के उपराज्यपाल (Delhi LG) विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) के दिशानिर्देशों पर दिल्ली नगर निगम (MCD) अगले वर्ष होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit 2023) की तैयारियों में जुट गया है. इसके तहत निगम दिल्ली के 375 स्थानों का कायाकल्प (Rejuvenation) करेगा. इन स्थानों पर उत्कृष्ट किस्म के पौधे लगाए जाएंगे.


दिल्ली नगर निगम की ओर से गजेनिया, वर्बाना, कोरियोप्सिस, एलिसम, डहलिया, पैन्सी, आइस प्लांट और साल्विया इत्यादि फूलों के पौधे लगाए जाएंगे.


इन जगहों के सौंदर्यीकरण का काम शुरू


दिल्ली नगर निगम ने शहरी हरित स्थानों का सौंदर्यीकरण करने और उनका सर्वश्रेष्ठ इस्तेमाल करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. निगम की ओर से चौराहों, डिवाइडर, फुटपाथ के साथ-साथ फ्लाईओवर के नीचे वाले जमीन के टुकड़ों और मनोरंजक स्थलों जैसे कि पार्कों को सुंदरीकरण का काम शुरू कर दिया गया है. इन स्थानों पर मौसम के अनुकूल पौधे लगाए जाएंगे. पौधे लगाने के लिए क्यारियों का निर्माण शुरू कर दिया गया है.


क्या है दिल्ली नगर निगम की योजना


दिल्ली नगर निगम की योजना के अनुसार, राजधानी में 375 स्थानों पर फूलदार पौधे लगाकर सौंदर्यीकरण किया जाना है. निगम की ओर से सभी 12 क्षेत्रों में 16 फ्लाईओवरों के नीचे, 261 कॉलोनी पार्कों, 27 बाजार पार्कों, 62 मुख्य सड़कों वाले पार्कों और नौ चौराहों का सौंदर्यीकरण करने की योजना बनाई गई है.


इन फ्लाईओवर और पार्क का होगा कायाकल्प


सौंदर्यीकरण के लिए चुने गए स्थानों में नेहरू प्लेस फ्लाईओवर, सराय काले खां फ्लाईओवर, लाजपत नगर फ्लाईओवर, साउथ एक्स फ्लाईओवर, कालकाजी फ्लाईओवर, सीलमपुर फ्लाईओवर, गोकुलपुरी फ्लाईओवर और रानी झांसी फ्लाईओवर शामिल हैं. इसके अलावा, शालीमार पार्क, प्रियदर्शिनी पार्क, टीचर पार्क निम्डी कॉलोनी, वैशाली वाटिका पार्क प्रीतमपुरा स्थल भी योजना में शामिल हैं.


बता दें कि इस साल जी-20 शिखर सम्मेलन इंडोनेशिया के बाली में 15 और 16 नवंबर को आयोजित किया जाएगा. अगले वर्ष भारत इसकी मेजबानी करेगा. भारत में यह जी-20 शिखर सम्मेलन 2023 में 9 और 10 सितंबर दिल्ली में आयोजित किया जाएगा.


ये भी पढ़ें-


Heavy Rain Orange Alert: देश के कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट


Uttarkashi Avalanche: उत्तराखंड के एवलांच की पूरी कहानी, इंस्ट्रक्टर की जुबानी, जानिए क्या हुआ था उस रात