नई दिल्ली: दिल्ली में नगर निगम की 5 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके लिए आज आम आदमी पार्टी ने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. खास बात ये है कि 5 में से 2 सीटों पर आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायकों को टिकट मिला है. सीलमपुर विधानसभा और बवाना विधानसभा से आप की सीट पर विधायक रह चुके दो नेताओं को निगम का उपचुनाव लड़ने का मौका मिला है. इन दोनों नेताओं को 2020 में दोबारा विधायक का टिकट नही मिला था, लेकिन अब निगम का टिकट दिया गया है.


मोहम्मद इशराक खान जो सीलमपुर के पूर्व एमएलए थे उन्हें चौहान बांगर वार्ड से टिकट मिला है और राम चंद्र जो बवाना के पूर्व एमएलए थे, उन्हें रोहिणी सी वार्ड से टिकट दिया गया है. आम आदमी पार्टी की ओर से उपचुनाव की 5 सीटों पर जो प्रत्याशी खड़े हो रहे हैं उनके नाम हैं;




  1. धीरेंद्र (बंटी गौतम), वार्ड कल्याणपुरी 8E

  2. विजय कुमार, वार्ड त्रिलोकपुरी ईस्ट 2ई

  3. मोहम्मद इशराक खान, वार्ड चौहान बांगर 41ई

  4. राम चंद्र, वार्ड रोहिणी सी 32एन

  5. सुनीता मिश्रा, वार्ड शालीमार बाग- नॉर्थ 62एन


कल्याणपुरी वार्ड से प्रत्यशी धीरेंद्र (बंटी गौतम) आम आदमी पार्टी के कोंडली के कार्यकर्ता हैं. विजय कुमार अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के और डॉक्टर बीआर अम्बेडकर जन्म-महोत्सव समिति के सचिव रह चुके हैं और एमसीडी स्वच्छता कर्मचारी यूनियन के उपाध्यक्ष रह चुके हैं. सुनीता मिश्रा आम आदमी पार्टी की शालीमार वार्ड की मोहल्ला समन्वयक और शालीमार विधान सभा की महिला विंग की सचिव हैं. सीलमपुर के पूर्व विधायक मोहम्मद इशराक खान को 2020 के विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिला था जिसके बाद वो पार्टी से नाराज़ हो गये थे, हालांकि मान मनौव्वल के बाद वो पार्टी में बने रहे.


दिल्ली में 2022 में नगर निगम चुनाव होने हैं लेकिन इससे पहले इसी साल दिल्ली में नगर निगम की 5 सीटों पर उप-चुनाव होगा. जिन सीटों पर उप-चुनाव होना है उनमें से 2 उत्तरी दिल्ली नगर निगम और 3 पूर्वी दिल्ली नगर निगम की सीटें हैं. इनमें से एक सीट मृत्यु के चलते और चार सीट विधानसभा चुनाव के बाद से खाली हैं. 28 फरवरी को मतदान होगा और 3 मार्च को वोटों की गिनती की जायेगी. नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख 8 फरवरी है. ये चुनाव इस लिहाज़ से भी अहम हैं क्योंकि कोरोना संकट के दौरान ये दिल्ली में होने वाले पहला चुनाव होगा, जिसे देखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव प्रक्रिया में भी अहम बदलाव किये हैं.


देश में किसानों ने किया चक्का जाम, कई राज्यों में दिखा असर, हिरासत में लिए गए कुछ प्रदर्शनकारी