MCD Election 2022 Exit Poll: दिल्ली नगर निगम चुनाव के एग्जिट पोल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बड़े ब्रांड नजर आ रहे हैं लेकिन आम आदमी पार्टी जीतती हुई नजर आ रही है. इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल (Aajtak MCD Exit Poll) के मुताबिक, एमसीडी चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर बीजेपी को जहां 34 फीसदी वोट मिले तो वहीं आम आदमी पार्टी को सीएम अरविंद केजरीवाल के नाम पर 17 फीसदी वोट मिले. 17 फीसदी का अंतर दिखाता है कि पीएम मोदी ब्रांड के तौर पर केजरीवाल से आगे रहे लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे दिखा रहे हैं कि एमसीडी में अब 'आप' सिंहासन संभालेगी.
दिल्ली एमसीडी चुनाव में किसको कितनी सीटें?
सोर्स- इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल
- आम आदमी पार्टी- 149-171
- बीजेपी- 69-91
- कांग्रेस- 03-07
- अन्य- 05-09
'अन्य' को कांग्रेस से ज्यादा सीटें
इंडिया टुडे एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल (Aajtak MCD Exit Poll) के मुताबिक, एमसीडी के कुल 250 वॉर्डों में से आम आदमी पार्टी की 149 से 171 सीटें आ रही हैं. बीजेपी के खाते में 69 से 91 सीटें जा सकती हैं. कांग्रेस की झोली में 3 से 7 सीटें जा सकती हैं और अन्य को 5 से 9 सीटें तक मिल सकती हैं.
कांग्रेस की हालत एकदम पतली!
एग्जिट पोल के नतीजों के मुताबिक, दिल्ली के ज्यादातर मतदाताओं ने आम आदमी पार्टी को एमसीडी की सत्ता सौंप दी है. पिछले 15 वर्षों से एमसीडी पर बीजेपी काबिज है. हालांकि, चुनाव से पहले एमसीडी का मुकाबला त्रिकोणीय भी बताया जा रहा था. यह भी ध्यान देने वाली बात है कि कांग्रेस को उतनी मजबूती के साथ मुकाबले में नहीं बताया जा रहा था लेकिन एग्जिट पोल के नतीजे पार्टी की हालत एकदम पतली दिखा रहे हैं. इन नतीजों में 'अन्य' कांग्रेस से अच्छा प्रदर्शन करते दिखाई दे रहे हैं.
किस समुदाय के वोटर्स ने किसे दिए कितने वोट?
आजतक के एग्जिट पोल में दिल्ली में रहने वाले पूर्वाचली मतदाताओं ने सबसे ज्यादा आम आदमी पार्टी को 43 फीसदी, बीजेपी को 37, कांग्रेस को 8 और अन्य को 12 फीसदी वोट दिए.
पंजाबी वोटर्स ने 'आप' 58 प्रतिशत, बीजेपी को 24, कांग्रेस को 8 और अन्य को 10 फीसदी वोट दिए हैं. दिल्ली मूल के मतदाताओं ने 'आप' को 42 फीसदी, बीजेपी को 34 प्रतिशत, कांग्रेस को 11 और अन्य को 13 फीसदी मत दिए हैं.
यह भी पढ़ें- MCD Election 2022 Exit Poll: AAP, बीजेपी और कांग्रेस...MCD चुनाव में किसकी होगी जीत? एग्जिट पोल के आंकड़ों ने चौंकाया