Delhi MCD School: MCD स्कूल के महिला टीचर ने दिखाई क्रूरता, 5वीं क्लास की छात्रा को फर्स्ट फ्लोर से फेंका, हुईं सस्पेंड
Delhi MCD School: दिल्ली MCD स्कूल की एक महिली टीचर ने 5वीं क्लास की छात्रा को पहले पेपर काटने वाली कैंची से मारा फिर फर्स्ट फ्लोर से फेंक दिया. बच्ची का इलाज हिंदू राव अस्पताल में चल रहा है.
Delhi MCD School: दिल्ली में गुरुवार (16 दिसंबर) को हैरान करने वाली एक घटना सामने आई. दिल्ली एमसीडी स्कूल की एक टीचर ने छात्रा को स्कूल की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया. जिसके बाद एमसीडी की तरफ से उस शिक्षिका को ससपेंड कर दिया गया. दिल्ली एमसीडी स्कूल से आई इस घटना ने सबको हैरान कर दिया.
ये घटना मॉडल बस्ती के पास दिल्ली नगर निगम के स्कूल का है. जब फास्ट पुलिस अधिकोरियों को इस घटना के बारे में सूचना मिली तो पुलिस ने फौरन आरोपी टीचर को हिरासत में ले लिया है. गवाहों के बयान पर आरोपी टीचर के खिलाफ IPC की धारा 307 के तहत केस दर्ज किया है. और छात्रा को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया.
पहले कैंची से मारा फिर फर्स्ट फ्लोर से फेंका
छात्रा नगर निगम स्कूल में पांचवी की स्टूडेंट है. स्कूली बच्चों से मिली जानकारी के मुताबिक टीचर ने पहले पेपर काटने वाली कैंची से मारा फिर उनका गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसको नीचे धक्का दे दिया. इस पूरी घटना के बाद स्कूल के बाहर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई, छात्रा को हिंदू राव अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल बच्ची के सिर में चोट आई है. डॉक्टरों ने बताया कि उसकी हालत खतरे से बाहर है.
घटना के बाद टीचर को ससपेंड किया गया
एमसीडी की तरफ से इस घटना के बाद आई जानकारी के मुताबिक टीचर को ससपेंड कर दिया गया है. एमसीडी ने घायल छात्रा की पूरे इलाज का खर्च उठाने की बात कही है. इस पूरे मामले पर जांच के निर्देश दिए हैं. हालांकि सवाल यह खड़ा होता है और जांच का विषय है कि आखिर एक टीचर इतनी हैवान कैसे हो सकती है. जो बच्चे अपने करियर बनाने के लिए स्कूल जाते हैं और अपनी टीचर से प्रेरित होकर उनसे सीख लेते हैं आखिर वही टीचर बच्चों के लिए खतरा साबित क्यों हो गई.