नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म हो गया. रविवार को दिल्ली की जनता एमसीडी चुनाव में उतरे प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद करेगी. प्रचार के आखिरी दिन सभी पार्टियों ने जमकर ताकत झोंकी.
इस बीच प्रचार में उतरे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज अपना आखिरी अस्त्र चलाया. प्रचार में उतरे केजरीवाल ने जनता को डेंगू, चिकनगुनिया, मच्छर और गंदगी का डर दिखाया. केजरीवाल ने कहा कि आप वोट नहीं डाला तो उनकी जिम्मेदारी नहीं होगी.
केजरीवाल ने कहा, ''कोई डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया से कोई बीमार होता है तो फिर ये समझ लेना आप ही जिम्मेदार हो क्योंकि आपने डेंगू वाली, चिकनगुनिया वाली, मच्छरों वाली और गंदगी वाली पार्टी को वोट दिया.
केजरीवाल के इस बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया आयी. बीजेपी सांसद और प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा, ''मच्छर जितने वाले दिमाग का जो व्यक्ति है वही ऐसी भाषा इस्तेमाल कर सकता है. आज के समय में जिस तरह से धोखे की राजनीति, आंख में धूल झोंकने की राजनीति ये व्यक्ति कर रहे हैं वो पूरी दुनिया को पता है.''
केजरीवाल ने अपने बयान से अपनी ही जनता से पल्ला झाड़ लिया. केजरीवाल के बयान से संदेश तो यही लग रहा था कि वोट देंगे तो दिल्ली सरकार आपका ख्याल रखेगी, वोट नहीं किया तो जिम्मेदारी जनता की है.
दिल्ली हाईकोर्ट ने MCD चुनाव पर आप को झटका दे दिया
आम आदमी पार्टी ने MCD चुनाव VVPAT वाली ईवीएम से कराने की मांग की थी. कोर्ट में दिल्ली चुनाव आयोग ने इसका जवाब देते हुए कहा कि ईवीएम की कई स्तर पर जांच होती है, मतदान की सुबह भी सभी उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों के सामने जांच होती है.
आप का कहना था कि अगर ईवीएम कम हैं तो उतनी ही इस्तेमाल करें लेकिन एक भी VVPAT वाली ईवीएम का इस्तेमाल क्यों नहीं हो रहा है ? इस पर दिल्ली चुनाव आयोग ने कहा कि राजौरी गार्डन सीट पर उप चुनाव में आप हारी जबकि वहां पर तो VVPAT मशीन का इस्तेमाल हुआ था, अब जब मतदाता उम्मीदवार को पसंद ही नही करेगा तो वहां मशीन क्या करेगी ?
आपको बता दें कि दिल्ली में एमसीडी के लिए 23 अप्रैल को चुनाव है और 26 अप्रैल को नतीजे आएंगे.