नई दिल्ली : MCD चुनाव के मद्देनजर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने 140 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. उन्होंने यह लिस्ट अपने ट्विटर हैंडल से जारी किया है. 272 सीटों पर होने वाले MCD चुनाव के लिए कांग्रेस पूरी जोर लगा रही है. कांग्रेस की 140 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट इसी कड़ी का हिस्सा है.






हाल ही में ऐसी खबरें आई थी कि कांग्रेस अपने पांच बड़े नेताओं के अनुभव का इस्तेमाल MCD चुनाव में करेगी. कूड़ा-कचरा के प्रबंधन का प्लान पूर्व पर्यावरण मंत्री जयराम रमेश पेश करेंगे. नगर निगम के स्कूलों और अस्पतालों को सुधारने का खाका शशि थरूर और सलमान खुर्शीद तैयार करेंगे. साथ ही दिल्ली में होने वाले एमसीडी चुनाव में कांग्रेस की तरफ से पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू भी प्रचार करेंगे. नीचे देखें उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट...




दिल्ली में दिल्ली की उत्तर, दक्षिण और पूर्व तीनों एमसीडी पर अभी बीजेपी का कब्जा है, लेकिन अप्रैल-मई में होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस उसे कड़ी टक्कर देने की तैयारी कर रहे हैं.

हालांकि जिस तरह से पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया, ऐसे में सवाल है कि क्या “दिल्ली की बात दिल के साथ” अभियान के जरिए कांग्रेस दिल्ली वालों के दिल में फिर से अपनी जगह बना पाएगी?