नई दिल्ली: ABP न्यूज़- सी वोटर के एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी की ऐसी आंधी के आसार हैं, जिसमें आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है. बीजेपी न सिर्फ तीनों निगमों में 3-0 से अपनी जबरदस्त वापसी कर रही है, बल्कि 2014 के लोकसभा चुनावों की लहर को दोहराती दिख रही है.


एग्जिट पोल 2015 के दिल्ली विधानसभा चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी की ऐतिहासिक हार का इशारा कर रहा है. आपसी फूट के शिकार कांग्रेस के बुरे दिन अब भी जारी रहने वाले हैं.


एग्जिट पोल के मुताबिक तीन निगमों की 272 सीटों में जहां बीजेपी 218 सीटें जीत सकती है, वहीं आम आदमी पार्टी 25 और कांग्रेस 25 सीटों पर सिमट सकती है. बीजेपी की इस आंधी में बीएसपी भी इस बार बेअसर दिख रही है. बीएसपी और अन्य सिर्फ 4 सीटों पर सिमट जाएंगे.


2012 चुनाव नतीजों के आंकड़े


बीते दस साल से दिल्ली नगर निगम पर बीजेपी का कब्जा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 138, कांग्रेस को 77 और बीएसपी को 57 सीटें मिली थीं. तब आम आदमी पार्टी वजूद में नहीं आई थी.


किस पार्टी की कितनी बड़ी जीत-हार


अगर एग्जिट पोल को नतीजे मान लें तो इस हिसाब से बीजेपी की बहुत बड़ी जीत होती दिख रही है. बीजेपी को 80 सीटों का फायदा होता दिख रहा है, जबकि कांग्रेस और बीएसपी को 52 और 54 सीटों का नुक़सान होता दिख रहा है.


दक्षिणी दिल्ली नगर निगम (104 सीटें)



दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में कुल 104 सीटें हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक इस निगम पर भी बीजेपी का कब्जा बना रहेगा. बीजेपी की 83 सीटों पर जीत का अनुमान है, जबकि कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के 10-10 सीटों पर सिमट जाने के आसार हैं.


Exit Poll Results: साउथ एमसीडी में बीजेपी की बड़ी जीत, कांग्रेस- AAP में कांटे की टक्कर


बीजेपी- 83


आप-  10


कांग्रेस- 10


अन्य- 01


दक्षिणी दिल्ली, दिल्ली का सबसे पॉश इलाका माना जाता है और इलाका सबसे अमीर इलाकों में शुमार होता है. दक्षिणी एमसीडी में राजौरी गार्डन, साकेत, लाजपतनगर, महरौली, बदरपुर, छतरपुर, ग्रेटर कैलाश, कालकाजी, नजफगढ़, पालम, संगम विहार, द्वारका, वसंत कुंज.


उत्तरी दिल्ली नगर निगम (104 सीटें) 



दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के मुकाबले उत्तरी दिल्ली नगर निगम में बीजेपी और बड़ी जीत की तरफ बढ़ती दिख रही है. यहां तीन चौथाई से भी ज्यादा यानि 88 सीटों पर बीजेपी जीतती दिख रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम में आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन सबसे ज्यादा खराब रहने वाला है. यहां आप को सिर्फ 8 सीटें मिलती दिख रही हैं. कांग्रेस 7 और अन्य की झोली में 1 सीटें जा रही हैं.


Exit Poll Results: नॉर्थ MCD में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत, कांग्रेस- AAP की हालत खस्ता


बीजेपी- 88


आप-  08


कांग्रेस- 07


अन्य- 01


इस एमसीडी में रोहिणी, करोल बाग, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, नरेला, बवाना, दिल्ली यूनिवर्सिटी, मुखर्जी नगर, आदर्श नगर, पहाड़गंज, पितमपुरा, सुल्तानपुरी और बुराडी शामिल हैं.


पूर्वी दिल्ली नगर निगम (64 सीटें)



पूर्वी दिल्ली में भी बीजेपी शानदार तरीके से जीत रही है. यहां भी बीजेपी तीन चौथाई से ज्यादा सीटों यानि 47 सीटों पर कब्जा जमाती दिख रही है. आप 7 और कांग्रेस 8 सीटों पर जीतती दिख रही है. अन्य के खाते में एक भी सीट जाती नहीं दिख रही हैं. आपको बता दें कि यहां एक सीट पर मतदान नहीं हुआ है.


Exit Poll Results: ईस्ट एमसीडी में बीजेपी की बड़ी जीत, AAP और कांग्रेस की करारी हार


बीजेपी- 47


आप-  07


कांग्रेस- 08


अन्य- 00


शहादरा, करावल नगर, लक्ष्मीनगर, पांडवनगर, आनंदविहार, मयूर विहार, दिलशानद गार्डन, सीलमपुर, शास्त्री पार्क, त्रिलोकपुरी, जामिया नगर.


वोट शेयर


बीजेपी को 50 फीसदी से ज्यादा वोट मिलते दिख रहे हैं, जबकि कांग्रेस को 18.2 तो आम आदमी पार्टी को 17.6 फीसदी मत मिल सकते हैं. वोट शेयर में कांग्रेस को मामूली बढ़त है, जबकि सीटों के मामले में आम आदमी पार्टी को मामूली बढ़त है.


बीजेपी- 50.7 %


आप-  18.6 %


कांग्रेस- 19.1 %


अन्य - 11.7 %