नई दिल्ली: दिल्ली में आज एमसीडी के 270 वार्ड के लिए 13 हजार बूथ पर वोट डाले जा रहे हैं. एमसीडी चुनाव में बीजेपी,कांग्रेस और आप में कड़ी टक्कर है. मतदान सुबह आठ बजे से से शाम 5.30 बजे तक पोलिंग होगी.


एमसीडी चुनाव में करीब एक करोड़ 32 लाख मतदाता आज 2315 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. आज वोटिंग के बाद चुनाव के नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे.


468 केंद्र अतिसंवेदनशील, चुनाव आयोग ने ईवीएम को बताया दुरुस्त
दिल्ली में तुगलकाबाद, जामिया नगर, संगम विहार, सीमापुरी, सीलमपुर,नजफगढ़, मुंडका, संल्तानपुरी और नांगलोई जैसे इलाकों में एक हजार 468 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं. वहीं राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव का दावा एमसीडी में EVM-1 से वोटिंग होगी. ईवीएम मशीनों को उम्मीदवारों के सामने भी जांचा जा चुका है. चुनाव संपन्न कराने के लिए एक लाख कर्मचारी मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे.


इन वॉर्ड में टला चुनाव
ईस्ट एमसीडी के वार्ड नंबर 40-ई में एसपी उम्मीदवार की मौत के बाद यहां चुनाव टला गया है. नॉर्थ एमसीडी की सराय पीपल थल वार्ड में भी एसपी उम्मीदवार के निधन के बाद यहां भी चुनाव टला गया है.


MCD चुनाव: वोटिंग से पहले कर लें ये तैयारी, यहां जानें- क्या ले जाना है और क्या नहीं?


क्यों अहम हैं चुनाव?
इस बार का एमसीडी चुनाव सभी पार्टियों के लिए काफी बेहद अहम है. बीजेपी के लिए तीसरी बार सत्ता में आने की चुनौती है तो कांग्रेस पर दिल्ली में वापसी का दबाव है. वहीं दिल्ली विधान सभा चुनाव में 70 में से 67 सीटें जीतने वाली आम आदमी पार्टी के लिए यह चुनाव अग्नि परीक्षा है. इस चुनाव से पता चलेगा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली की जनता की उम्मीदों पर खरी उतरी है या नहीं.


एमसीडी में 173 दागी और 697 करोड़पति उम्मीदवार
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के मुताबिक दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए मैदान में उतरे 2315 कैंडिडेट्स में से कुल 697 उम्मीदवार करोड़पति हैं जबकि 173 कैंडिडेट्स ने घोषित किया है कि उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.


MCD चुनाव: दिल्ली के सियासी दंगल में कूदे 173 दागी और 697 करोड़पति उम्मीदवार


ADR की रिपोर्ट के मुताबिक इनमें से 116 उम्मीदवारों ने खुदपर गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए है. जबकि 1 कैंडिडेट ने खुद पर मर्डर जैसे केस और 15 प्रत्याशियों ने हत्या के प्रयास जैसे मामले घोषित किए हैं.


जानें एमसीडी को ?
एमसीडी का गठन 1958 में हुआ था. दिल्ली का 96% हिस्सा एमसीडी के अंतर्गत आता है. 2011 में इसके तीन हिस्से कर दिए गए. फिलहाल उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के लिए तीन अलग-अलग निगम हैं.


MCD चुनाव 2017 : कल पड़ेंगे वोट, उससे पहले जान लें एमसीडी के बारे में 'ए टू जेड'


उत्तरी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली के निगमों का मुख्यालय रामलीला मैदान के पास स्थित श्यामा प्रसाद मुखर्जी सिविक सेंटर में है. जबकि पूर्वी दिल्ली नगर निगम का मुख्यालय कड़कड़डूमा में है. तीनों एमसीडी मिला कर 272 वार्ड हैं. उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली में 104-104 वार्ड हैं.