MCD Election 2022: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के बीच चुनावी सरगर्मियां बढ़ी हुई हैं. इस बीच विवादास्पद आबकारी नीति मामले में दाखिल किए गए आरोपपत्र में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के नाम का जिक्र नहीं होने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि वह और आम आदमी पार्टी (आप) 'कट्टर ईमानदार' हैं.


CBI की एफआईआर में नाम नहीं
सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी से सवाल किया कि क्या वह भी अपने किसी नेता के बारे में ऐसा कह सकती है.  केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने आबकारी मामले में शुक्रवार को सात आरोपियों के खिलाफ अपना पहला आरोपपत्र दाखिल किया है, लेकिन इसमें उपमुख्यमंत्री सिसोदिया का जिक्र नहीं है जबकि वह उसकी (सीबीआई की) एफआईआर में नामजद हैं.


10 वीडियो और 10 गारंटी के बीच चुनाव
केजरीवाल ने कहा, "आज, मैं कह सकता हूं कि अरविंद केजरीवाल कट्टर ईमानदार है, आप कट्टर ईमानदार है. मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि वह यह कहे कि उसका कोई पार्टी नेता कट्टर ईमानदार है." यहां चार दिसंबर को होने जा रहे दिल्ली नगर निगम चुनाव से पहले बीजेपी द्वारा आप नेताओं का एक के बाद एक स्टिंग वीडियो जारी किए जाने के बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदाताओं को बीजेपी के 10 वीडियो और उनकी पार्टी की 10 गारंटी के बीच चुनाव करना है.


इस महीने के शुरू में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली नगर निगम चुनाव के वास्ते शहर में तीन लैंडफिल स्थलों को हटाने और आवारा पशुओं की समस्या दूर करने समेत 10 गारंटी की घोषणा की थी.


बता दें कि दिल्ली नगर निगम चुनाव 2022 के लिए सभी पार्टियों ने अपने चुनाव प्रचार को तेज कर दिया है. इसी बीच बीजेपी ने शुक्रवार को अपना 12 सूत्रीय संकल्प पत्र भी जारी किया. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में दिल्ली की जनता से कई वादे किए हैं. बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में वादा किया है कि केंद्र सरकार की मदद से 5 सालों में दिल्ली में 7 लाख गरीबों को आवास देंगे. 


यह भी पढ़ें: Gujarat Election 2022: गुजरात चुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत, बड़े नेताओं ने तीन सप्ताह में कीं 150 से अधिक सभाएं