MCD Election 2022: चुनाव में बीजेपी ने झोंकी पूरी ताकत, पार्टी के बड़े नेता-मंत्री, विधायक-सांसद करेंगे चुनाव प्रचार
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव में जीत के लिए बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंकेगी. पार्टी के कई बड़े नेता, मंत्री-विधायक और सांसद चुनाव प्रचार में शामिल होंगे.
MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम चुनाव बीजेपी के लिए प्रतिष्ठा का सवाल बन चुका है और चुनाव में जीत पाने के लिए पार्टी अपनी पूरी ताकत झोंकने जा रही है. बीजेपी के कई प्रदेशों के बड़े नेता, मंत्री, विधायक और सांसद दिल्ली नगर निगम चुनाव में ना सिर्फ प्रचार करेंगे, बल्कि दिल्ली में रहते हुए प्रचार की कमान भी संभालेंगे. करीब 6 राज्यों से सांसद, विधायक, प्रदेश पदाधिकारियों को चुनाव के लिए बीजेपी ने दिल्ली में तैनात किया है.
राजधानी दिल्ली में दिसंबर में दिल्ली नगर निगम के चुनाव होने वाले है. कहने को तो यह नगर निगम का चुनाव है, लेकिन बीजेपी इसे किसी विधानसभा चुनाव की तरह लड़ रही है. बीजेपी ने कई राज्यों से नेताओं, विधायको और सांसदों की ड्यूटी दिल्ली नगर निगम चुनाव में लगाई है. कई राज्यों से नेता चुनाव का काम संभालने के लिए दिल्ली पहुंच भी गए हैं. बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान के नेताओं की ड्यूटी चुनाव में लगाई है. इन नेताओं को जिले, लोकसभा और सीटों के हिसाब से काम दिया गया है.
बीजेपी हर चुनाव के लिए लगा देती है दमखम
बीजेपी के मुताबिक देश में जब भी कहीं चुनाव होता है, वो चाहे विधानसभा का हो या बड़े निगम का तो अलग-अलग प्रदेशों के नेता चुनाव का काम संभालने आते रहे है. इसी तरह दिल्ली में चुनाव है तो, जो नेता या पदाधिकारी उपलब्ध है वो चुनाव और चुनाव प्रचार का बीड़ा उठाने का काम करते ही है. पार्टी के मुताबिक बीजेपी एक परिवार की तरह है और यहां सब कार्यकर्ता है. जब भी कहीं चुनाव होते हैं तो दूसरे राज्यों के नेता वहां चुनाव में काम करने आ जाते है. अब दिल्ली में चुनाव है तो अलग-अलग राज्यों के नेता और कार्यकर्ता यहां काम करने आए है.
बीजेपी ने फिलहाल दिल्ली में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, हरियाणा और राजस्थान के प्रदेश पदाधिकारी, नेता, विधायक और मंत्रियों को दिल्ली में चुनाव के काम के लिए तैनात किया है. इन्हे अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग काम दिया गया है और ये सभी जबतक चुनाव संपन्न नहीं हो जाता, तबतक यहीं रहेंगे.
बीजेपी के नेताओं-कार्यकर्ताओं ने दिल्ली में जमाया डेरा
इसके अलावा बीजेपी ने कई केंद्रीय पदाधिकारियों जैसे केंद्रीय महासचिव सुनील बंसल और दुष्यंत गौतम, केंद्रीय सचिव सुनील देवधर जैसे नेताओं को चुनाव में अलग अलग प्रबंधन का काम सौंपा है. ये सभी नेता दिल्ली बीजेपी दफ्तर में डेरा जमाए हुए चुनाव के काम को देख रहे हैं, जिसमें चुनाव प्रचार, सभा, रोड शो और डोर टू डोर कैंपेन प्रमुख है.
जल्द ही दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार में बड़ी सभाओं के अलावा रोड शो और नुक्कड़ सभाएं भी होंगी, जिसमे कई केंद्रीय नेता और मंत्री शामिल होंगे. इसके लिए प्लान तैयार किया जा रहा है और नेताओं की उपलब्धता पूछी जा रही है. भाजपा ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकी हुई है. बता दें कि बीजेपी एमसीडी में पिछले 15 सालों से सत्ता में है और आगे भी सत्ता में रहने के लिए पूरी ताकत लगा रही है.