MCD election 2022: जिन इलाकों में 85 फीसदी वोटर हैं मुस्लिम, वहां BJP ने बनाई ये रणनीति
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने बताया कि गुरुवार को केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारियों ने शहर भर में लगभग 100 रोड शो, नुक्कड़ सभाएं की और घर-घर जाकर प्रचार किया.
Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 के लिए बीजेपी (BJP) पूरी आक्रामकता के साथ चुनाव प्रचार कर रही है, यही वजह है कि इस चुनाव में इस बार उसने अपने सबसे बड़े नेता भी प्रचार में उतार दिए हैं. पार्टी ने उन इलाकों में भी अपने नेता उतारे हैं जो उनके परंपरागत वोटर भी नहीं हैं.
बीजेपी ने कहा कि जामा मस्जिद वॉर्ड नंबर 75 इलाका बीजेपी के लिए हमेशा से असंभव क्षेत्र रहा है उसकी वजह बहुत साफ है. इस वॉर्ड में वोटरों की कुल संख्या 34000 है जिनमें बीजेपी के परंपरागत हिंदू वोटरों की संख्या 10 फीसदी से भी कम है.
क्या कह रहे हैं बीजेपी नेता?
पार्टी के स्थानीय नेताओं ने बताया कि एमसीडी चुनाव के पहले हुए परिसीमन के पहले इस वॉर्ड में करीब 5000 हिंदू वोटर थे लेकिन उनमें से कई वोटरों का वार्ड अब बदल गया है. बीजेपी से दुबारा उम्मीदवार के तौर पर मैदान में उतरीं आशा वर्मा को पिछली बार महज 2100 वोट मिले थे लेकिन पार्टी इस बार अपना प्रदर्शन सुधारने का दावा कर रही है.
पार्टी का प्रचार करने पहुंचे केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि इस बार पार्टी को मुसलमानों समेत सभी समुदायों का वोट मिलने की उम्मीद है.
क्या बोले कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर?
एबीपी न्यूज से बात करते हुए नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि 15 सालों से एमसीडी की सत्ता पर काबिज बीजेपी के खिलाफ कोई भी सत्ता विरोधी लहर नहीं है. उन्होंने दावा किया कि जनता अरविंद केजरीवाल सरकार के भ्रष्टाचार से तंग आ चुकी है, फिलहाल इस सीट से आम आदमी पार्टी की सुलताना आबाद पार्षद हैं जो पिछली बार कांग्रेस से चुनाव जीतीं थी लेकिन बाद में उन्होंने आप ज्वाईन कर ली थी.
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय और दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारियों सहित कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर भर में लगभग 100 रोड शो, नुक्कड़ सभाएं की और घर-घर जाकर प्रचार किया.
नेताओं ने किया घर-घर जाकर प्रचार
बीजेपी की दिल्ली इकाई ने एक बयान में बताया कि केंद्रीय मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों और केंद्रीय और दिल्ली बीजेपी के पदाधिकारियों सहित कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने शहर भर में लगभग 100 रोड शो, नुक्कड़ सभाएं की और घर-घर जाकर प्रचार किया.
रोड शो में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, जितेंद्र सिंह, मीनाक्षी लेखी, अजय भट्ट और अन्नपूर्णा यादव ने भी हिस्सा लिया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और हिमाचल प्रदेश के जयराम ठाकुर ने भी चुनाव प्रचार में हिस्सा लिया. एमसीडी के चुनाव चार दिसंबर को होंगे और सात दिसंबर को मतगणना होगी.