MCD Election 2022: दिल्ली नगर निगम के चुनाव प्रचार अब कुछ ही दिन बचे हैं. इन बचे हुए दिनों में बीजेपी ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं तक पहुंचने की कोशिश करने में लगी है ताकि चौथी बार भी एमसीडी में बीजेपी जीतकर आए. इसके लिए नुक्कड़ सभा और पदयात्रा के साथ-साथ 30 नवंबर को फिर से रोड शो करने जा रही है. इसमें कई केंद्रीय मंत्री, बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के बड़े नेता शामिल होंगे.
प्रचार के बचे दिनों में बीजेपी ने लगाई पूरी ताकत
राजधानी दिल्ली में यूं तो चुनाव दिल्ली नगर निगम यानी एमसीडी का चुनाव है लेकिन बीजेपी ने इसमें अपनी पूरी ताकत लगा दी है. पहले डोर टू डोर कैंपेन, फिर 14 बड़े नेताओं के रोड शो, महा जनसंपर्क अभियान, नुक्कड़ सभाएं, नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब और डिजिटल कैंपेन किया. अब एक बार फिर 30 नवंबर को बीजेपी 14 बड़े रोड शो करने जा रही है. इन रोड शो में बीजेपी केंद्रीय मंत्री, राष्ट्रीय पदाधिकारी, मुख्यमंत्री और सांसद शामिल होंगे.
कैंपन में बीजेपी के बड़े नेता होंगे शामिल
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक 30 नवंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, नरेंद्र सिंह तोमर, हरदीप पुरी, डॉ जितेंद्र सिंह शामिल होंगे. वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल होंगे. इसके अलावा राष्ट्रीय नेता जैसे राधा मोहन सिंह, सुशील मोदी, संबित पात्रा जैसे नेता भी रोड शो करेंगे. इनके अलावा दिल्ली के सातों सांसद और सभी नेता भी इसमें शामिल होंगे.
बीजेपी की शुरुआती कैंपन
बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत भी बड़े नेताओं के रोड शो से की थी. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के अलावा कई बड़े नेता शामिल हुए थे. इसके डोर टू डोर कैंपेन, महा जनसंपर्क अभियान, रोड शो और नुक्कड़ सभा भी बीजेपी दिल्ली में कर रही है, जिसमें बीजेपी के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, मंत्री, सांसद और केंद्रीय मंत्री शामिल हो रहे है. इसके अलावा बीजेपी अपना प्रचार नुक्कड़ नाटक, फ्लैश मॉब और सोशल मीडिया के जरिए अपना कैंपेन कर रही है.
बीजेपी पिछले 15 सालों से एमसीडी में सत्ता में है. ऐसे में आखरी दिनों में बीजेपी अपनी पूरी ताकत झोंक रही है ताकि चौथी बार भी जीत हासिल हो.