MCD Election: 'जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है', एमसीडी चुनाव के लिए AAP का थीम सॉन्ग लॉन्च
MCD Election: दिल्ली नगरपालिका चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने मंगलवार को थीम सॉन्ग लॉन्च किया. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने थीम सॉन्ग जारी किया-जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है.
MCD Election: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एनसीडी चुनावों के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी का थीम सॉन्ग "जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है" लॉन्च किया. इस गाने को आम आदमी पार्टी, बिहार के कार्यकर्ता लोकेश सिंह ने लिखा है और सुशांत अस्थाना इसके म्यूजिक डायरेक्टर हैं, जबकि आम आदमी पार्टी से तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पाण्डेय ने इसे आवाज दी है.
इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को साफ़-सुथरा रखना एमसीडी का मूल काम था, लेकिन 17 सालों में बीजेपी इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई है. जनता ने एक मौका दिया तो अरविन्द केजरीवाल ने सरकारी स्कूल-अस्पताल शानदार बनाए, फ्री बिजली दी, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ-यात्रा करवाई. लेकिन बीजेपी ने 17 सालों से एमसीडी में कूड़े के तीन पहाड़ दिए हैं. उन्होंने कहा कि 5 साल में केजरीवाल इतना काम कर सकते हैं, तो बीजेपी 17 सालों में एमसीडी में कुछ क्यों नहीं कर पाई.
सिसोदिया ने कहा-अब दिल्ली से एक ही आवाज सुनाई दे रही
मनीष सिसोदिया ने कहा कि एमसीडी के चुनाव में अब पूरी दिल्ली में एक ही आवाज़ में सुनाई दे रही है, अब केजरीवाल की बारी है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की जनता ने अबकी बार एमसीडी में भी आम आदमी पार्टी की सरकार चुनने का पूरा मन बना लिया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज पूरी दिल्ली बीजेपी से एक ही सवाल पूछ रही है कि 17 साल में क्या दिया.
आज जनता पूछ रही है कि हमने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को एक मौका दिया तो उन्होंने दिल्ली के सरकारी स्कूल शानदार बना दिए ,अस्पताल ठीक कर दिए, बिजली फ्री कर दी, बुजुर्गो को फ्री में तीर्थ यात्राएं करवाई, महिलाओं को फ्री बस सेवा उपलब्ध करवाई. मात्र 5 साल में अरविन्द केजरीवाल ने यह सब कर दिखाया. लेकिन बीजेपी ने एमसीडी कि सत्ता में पिछले 17 सालों से काबिज है, जनता ने भाजपा को कई मौके दिए. उसके बावजूद एमसीडी में भाजपा ने अपना मूल काम ही नहीं किया. इसका नतीजा है कि दिल्ली में कूड़े के पहाड़ खड़े है, पूरी दिल्ली कूड़ा-घर बनी हुई है. सड़कें टूटी हुई है.
ये है आम आदमी पार्टी का थीम सॉन्ग
जनता की तैयारी है- केजरीवाल की बारी है
जनता की तैयारी है, एमसीडी की बारी है,
जनता की तैयारी केजरीवाल, जनता की तैयारी केजरीवाल
कूड़े के पर्वत को दिल्ली से हटाना है,
आपका इतना काम है बस, झाड़ू पे बटन दबाना है
भ्रष्टाचारियों के चंगुल में एमसीडी फंसी हमारी है,
जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है
जनता की तैयारी केजरीवाल, जनता की तैयारी केजरीवाल
स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाना, ड्यूटी है हम सबकी,
एमसीडी में भी केजरीवाल जी को लाना है अबकी
दूर करेंगे 15 साल से, दिल्ली को लगी जो बीमारी है,
ठीक कर दिए बिजली पानी, स्कूल और अस्पताल जी,
दिल्ली चाहे एमसीडी में भी केजरीवाल जी,
भारी मतों से इन्हें जिताना, हम सब की जिम्मेदारी
जनता की तैयारी, केजरीवाल की बारी है
जनता की तैयारी केजरीवाल
जनता की तैयारी केजरीवाल
ये भी पढ़ें- Exclusive: प्रदूषण को लेकर मनोज तिवारी ने सीएम केजरीवाल को घेरा, 'ऑटो राजा' शो में कूड़े के पहाड़ पर भी दिया बयान