नई दिल्ली: राजौरी गार्डन उपचुनाव में आप से ऊपर रहने के बाद कांग्रेस का हौसला बुलंद है. कांग्रेस को विश्वास है कि दिल्ली नगर निगम चुनावों में वो अपनी खोई ही जमीन हासिल करने में कामयाब होगी. इसी उम्मीद से दिल्ली नगर निगम के लिए कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया. दिलचस्प ये कि बार-बार सुर्खियां बनाने के लिए घोषणापत्र की पहली किश्त जारी की गई.


कांग्रेस घोषणापत्र की पहली किश्त जारी


दिल्ली नगर निगम को भी कांग्रेस इस बार पूरी गंभीरता से ले रही है. यही वजह है कि नगर निगम के चुनाव के लिए दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने घोषणापत्र की पहली किश्त जारी की.


MCD Polls: बीजेपी का संकल्प पत्र जारी, 10 रुपये में गरीबों को खाना, नया टैक्स ना लगाने का वादा


पहली किश्त में चार मुद्दों पर ध्यान है. जिसमें सबसे प्रमुख ‘गंदगी विहीन दिल्ली’ है. कांग्रेस के मेनिफेस्टो में पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान को कॉपी पेस्ट कर लिया गया है. जिसमें शामिल है-




  • दिल्ली को साफ रखने का वादा.

  • लैंडफिल साइट से गंदगी के ढेरों को खत्म करके हरा-भरा रखेंगे.

  • घरों में कूड़े को अलग रखने के लिए हरे-नीले डस्टबीन बांटे जाएंगे.

  • आवासीय कॉलोनी में मिनी कम्पोस्ट प्लांट लगेंगे.


इसके अलावा कांग्रेस अपने मेनिफेस्टो में सफाई कर्मचारियों पर मेहरबान नजर आई.




  • सफाई कर्मचारियों को वक्त पर वेतन, पेंशन और बकाए का भुगतान.

  • सफाई कर्मचारियों के लिए सुविधांए और स्वास्थ्य बीमा.

  • सफ़ाई कर्मचारी को दस फ़ीसदी महंगाई भत्ता.


कांग्रेस के मेनिफेस्टो में दूसरा बड़ा मुद्दा प्राथमिक शिक्षा का है. जिसमें एमसीडी स्कूलों में बदलाव और 6500 शिक्षकों की नियुक्ति शामिल है. प्राथमिक चिकित्सा के मामले में भी तोहफे देने की बात कांग्रेस के मेनिफेस्टो में है. जैसे-




  • प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों का नवीनीकरण.

  • कम दाम में दवाईयां.

  • हर मेट्रो स्टेशन पर चिकित्सा केंद्र बनाने का वादा.


इसके अलावा कांग्रेस ने चौथा बड़ा मुद्दा गरीब हटाने को बनाया है.




  • एक नया विभाग शहरी गरीबी उन्मूलन विभाग की स्थापना होगी.

  • पांच लाख रेडी पटरी वालों को लाइसेन्स.

  • अनधिकृत कालोनी के लिए दो हज़ार करोड़ का फ़ंड होगा.


मेनिफेस्टो से साफ है कि कांग्रेस ने एक बार फिर अपने पुराने वोटबैंक को रिझाने के लिए दांव खेल दिया है. लेकिन ये सिर्फ पहला दांव है. कांग्रेस ऐसे दो दांव आने वाले दिनों में और खेलेगी. बता दें कि आने वाली 23 अप्रैल को दिल्ली में नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग होगी और नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे.