नई दिल्ली: दिल्ली में एमसीडी चुनाव के नतीजों के बाद चुनाव आयोग ने रोचक आंकड़ा पेश किया है. आयोग के मुताबिक उम्मीदवारों की जमानत जब्त होने के मामले में कांग्रेस सबसे आगे है. कांग्रेस के सबसे ज्यादा 92 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. तो वहीं आम आदमी पार्टी के 40 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है. बीजेपी जीती जरूर है लेकिन उसके भी 5 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हुई है.
आपको बता दें दिल्ली MCD चुनाव में बीजेपी ने 270 में 181 सीटों पर जीत दर्ज की है. इन MCD चुनावों में आम आदमी पार्टी को 48 और कांग्रेस को 30 सीटों से ही संतोष करना पड़ा है.
MCD चुनाव नतीजे 2017: जीतने वालों की पूरी लिस्ट, जानिए- कौन कहां से जीता
MCD चुनावों में बीजेपी की प्रचंड जीत से काफी कुछ साफ हो गया है. इस जीत ने साफ कर दिया है कि अभी भी देश में मोदी लहर कायम है. आम आदमी पार्टी की करारी हार के बाद पार्टी में 'कलह' देखने को मिल रही है. आम आदमी पार्टी के बड़े नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा, ”चुनाव नतीजों की ज़िम्मेदारी केवल ईवीएम पर नहीं डाली जा सकती. स्थिति चिंताजनक है और हमें सोचने की जरूरत है.” कपिल मिश्रा ने आगे कहा, ”दिल्ली में बीजेपी की लहर है इसे नकारा नहीं जा सकता.”
हार का ठिकरा ईवीएम पर फोड़ने को लेकर भगवंत मान ने कहा कि ईवीएम में गड़बड़ी खोजने से कोई फायदा नहीं है. पार्टी नेतृत्व ने ऐतिहासिक भूल की है. हम सब को अपने अंदर झांकने की जरूरत है.
MCD चुनाव: हार के बाद आम आदमी पार्टी में 'कलह', बड़े नेता बोले- अपने अंदर झाकने की जरूरत
इतना तो साफ है बीजेपी की इस जीत और आम आदमी की करारी हार के बाद पार्टी में निराशा की लहर है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने देर सवेर हार स्वीकार कर ली और जीत के लिए बीजेपी को ट्वीट कर बधाई दी.
केजरीवाल ने ट्विट में दिल्ली के लिए साथ मिलकर काम करने की बात कही है.