नई दिल्ली: दिल्ली में महानगर पालिका के 270 वार्डों लिए वोटिंग जारी है. एमसीडी चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप में कड़ी टक्कर है. लेकिन, दिल्ली के वोटरों में उत्साह की कमी देखी जा रही है. शाम 4 बजे तक महज़ 45 फीसदी वोटिंग हुई है.
मतदान सुबह आठ बजे से शुरू से शाम 5.30 बजे तक चलेगा. दिल्ली में कुल 272 वार्ड हैं लेकिन दो वार्ड में उम्मीदवारों की मौत के चलते चुनाव रद्द कर दिया गया है.
एमसीडी चुनाव में करीब एक करोड़ 32 लाख मतदाता आज 2315 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे. चुनाव के नतीजे 26 अप्रैल को आएंगे.
LIVE UPDATE:
- शाम 4 बजे तक 45 फीसदी मतदान
- 4 बजे तक 260 वार्ड में कुल 44.75 फीसदी मतदान
- दोपहर दो बजे तक 35 फीसदी मतदान
- 22% मतदान के हिसाब से औसतन 5.5% मतदान प्रति घंटा मतदान हुआ है. आज सुबह आठ बजे से साढ़े पांच बजे तक यानी कुल 9.5 घंटे मतदान होगा. अभी की रफ्तार के हिसाब से कुल मतदान करीब 55% के आस पास पहुंच सकता है. पिछले एमसीडी चुनावों में भी करीब 55% मतदान हुआ था.
- दिन चढ़ते चढ़ते वोटिंग में थोड़ी सी तेजी आयी है. दोपहर 12 बजे तक 22 फीसदी वोटिंग हुई है. अभी 16 वार्ड के वोट को लेकर जानकारी नहीं आयी है.
- शीला दीक्षित ने एबीपी न्यूज़ से कहा- बीजेपी ने दस साल में एमसीडी ने कुछ नहीं किया, जनता बदलाव चाहती है. कांग्रेस के पास बहुत नेता हैं, दो चार लोगों के जाने से फर्क नहीं पड़ता है. गर्वनेंस ही कांग्रेस का प्लस प्वाइंट है.
- दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी वाल्मीकि मंदिर पहुंचे.
- MCD चुनाव: दिल्ली में वोटिंग की धीमी रफ्तार, सुबह 10 बजे तक 7.5% वोटिंग की खबर है. अभी कई इलाकों से वोटिंग प्रतिशत की जानकारी नहीं आयी है.
- दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय माकन ने वोट डालने के बाद कहा- लोग समझदारी वाली सरकार के लिए कांग्रेस को वोट करेंगे. हम बहुत आशावादी हैं, हर जगह से अच्छी रिपोर्ट आ रही हैं. लोगों को समझ आ गया है कि अच्छी सरकार कांग्रेस ही दे सकती है.
- वोट डालने के बाद बोले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल- गंदगी के खिलाफ, डेंगू मुक्त, चिकनगुनिया मुक्त दिल्ली के लिए ज्यादा से ज्यादा वोट करें.
- वोट डालने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने एबीपी न्यूज़ से कहा- अरविंद केजरीवाल के बारे में कुछ भी कहने की जरूरत नहीं है. वो अपनी विश्वशनीयता खो चुके है. दिल्ली की जनता विवेकपूर्ण है, जो भी निर्णय करेगी सही है. अगर बीजेपी ने कुछ नहीं किया तो परिणामों में पता चल जाएगा.
- केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कृष्णानगर इलाके में वोट डाला. वोट डालने के बाद डॉ. हर्षवर्धन ने मीडिया को स्याही लगी उंगली दिखायी.
- दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिविल लाइंस इलाके के पोलिंग बूथ पर पूरे परिवार के साथ वोट डालने पहुंचे
- एमसीडी चुनाव में वोटिंग के बीच बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी- आज परीक्षा का दिन है, जनता अपना फैसला सुना रही है. हमें फैसले का इंतजार है. थोड़े से नर्वस हैं लेकिन विश्वास का अंश ज्यादा है.
- केजरीवाल के मंत्री गोपाल राय ने कहा- पिछले दस सालों से बीजेपी ने दिल्ली का कूड़ा किया है, दिल्ली को सफाई चाहिए. एमसीडी में बड़े क़रीब से लोगों ने बीजेपी के निकम्मेपन को देखा है. अगर ईवीएम से छोड़छाड़ नहीं हुई तो आम आदमी पार्टी 200 से ज्यादा सीटें जीतेगी.
- हाल ही में कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए अरविंदर सिंह लवली वोट डालने पहुंचे
- पांडव नगर इलाके में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया वोट डालने पहुंचे, लाइन में लगकर डाला वोट.
- उप राज्यपाल अनिल बैजल ने वोट डालने के बाद स्याही लगी उंगली दिखायी, सभी से वोट डालने की अपील की
- केजरीवाल सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा का दावा- एमसीडी में तीनों मेयर आम आदमी पार्टी के होंगे.
- दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ग्रेटर कैशाल के पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे, अनिल बैजल के साथ उनकी पत्नी भी पहुंची.
- दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए वोटिंग शुरू
468 केंद्र अतिसंवेदनशील, चुनाव आयोग ने ईवीएम को बताया दुरुस्त
दिल्ली में तुगलकाबाद, जामिया नगर, संगम विहार, सीमापुरी, सीलमपुर,नजफगढ़, मुंडका, संल्तानपुरी और नांगलोई जैसे इलाकों में एक हजार 468 मतदान केन्द्र अतिसंवेदनशील हैं. वहीं राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव का दावा एमसीडी में EVM-1 से वोटिंग होगी. ईवीएम मशीनों को उम्मीदवारों के सामने भी जांचा जा चुका है. चुनाव संपन्न कराने के लिए एक लाख कर्मचारी मतदान केंद्र पर मौजूद रहेंगे.
जानें एमसीडी को ?
एमसीडी का गठन 1958 में हुआ था. दिल्ली का 96% हिस्सा एमसीडी के अंतर्गत आता है. 2011 में इसके तीन हिस्से कर दिए गए. फिलहाल उत्तरी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली और पूर्वी दिल्ली के लिए तीन अलग-अलग निगम हैं.