नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी एमसीडी चुनाव में आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों को उपलब्धि के तौर पर पेश कर रही है. लेकिन यह मोहल्ला क्लिनिक आम आदमी शब्द और केजरीवाल की तस्वीर की वजह से विपक्ष के निशाने पर आ गया है.
विजेंद्र गुप्ता की शिकायत पर राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने दिल्ली के मुख्य सचिव को पत्र लिखा. राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा है कि उन्होंने मुख्य सचिव से इस मामले में की गई कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है.
विजेंद्र गुप्ता ने बीते यूपी चुनाव के दौरान समाजवादी एम्बुलेंस योजना के तहत चल रही एम्बुलेंस से समाजवादी शब्द को ढकने की चुनाव आयोग की कार्रवाई का हवाला देते मांग की कि केजरीवाल सरकार द्वारा चलाए जा रहे आम आदमी क्लिनिक, आम आदमी बस सेवा और दूसरी योजनाओं में से आम आदमी शब्द और केजरीवाल की तस्वीरों को हटाई जाएं.
ऐसे में यह देखना होगा कि क्या आम आदमी मोहल्ला क्लीनिकों से आम आदमी शब्द और मुख्यमंत्री केजरीवाल की तस्वीर को ढका या हटाया जाता है?